पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती पर हुई मेराथन दौड , विधायक पटेल ने दिखाई हरी झण्डी
दौड मे अव्वल आने वाले प्रतिभागियो को किया सम्मानित , स्वच्छता का संदेश देने के लिये हुई मेराथन दौड
नगर परिषद और अम्बेडकर सेवा मंच के तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ आयोजन, विधायक ने कहा अटलजी की प्रतिमा स्थापित करायेंगे
मूंदी:- पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर नगर परिषद मूंदी और अम्बेडकर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे अटल चौक मूंदी से मेराथन दौड आरम्भ हुई जो नर्मदा मंदिर शिवपुरी मोहल्ला गांधी चैक मेन रोड तालाब मोहल्ला होकर अटल चौक मे समाप्त हुई । स्वच्छता के संदेश देने के उद्देश्य से यह मेराथन दौड आयोजित की गई थी इसमे बडी संख्या मे विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओ ने उत्साह से भाग लिया । अटल चौक पर सुबह आठ बजे मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रधासुमन अर्पित किये । उन्होने अटलजी को महान नेता बताते हुये कहा कि उनके जीवन हमे आज भी प्रेरणा देता है । विधायक पटेल ने मेराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । बालक वर्ग मे कुलदीपसिह चौहान प्रथम प्रियांशु चौहान व्दितीय आयुष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग मे काजल प्रजापति प्रथम व्दितीय शिवानी चौहान एवं पलक गुप्ता प्रतिभागितयो को विधायक नारायण भाई पटेल ने शील्ड देकर सम्मानित किया सभी प्रतिभागियो को सांत्वना पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसी वार्ड के दिनेश सोनगरे ने विधायक पटेल के समक्ष अटलजी की प्रतिमा अटल चौक मे स्थापित कराने का आग्रह किया विधायक पटेल ने अटलजी की प्रतिमा स्थापित कराने हेतु आश्वस्त किया ।
इस अवसर पर विरेन्द्र चन्द्रवंशी अशोक जैन मदनलाल पटेल लोकेश राठौर दिनेश सोनगरे बीएमओ डा.आरके. इंगले टीआई अंतिम पंवार सहित बडी संख्या मे गणमाण्य नागरिक उपस्थित थे । मेराथन दौड की व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी सीएमओ संजय गीते और नगर परिषद स्टाफ ने संभाली । विधायक पटेल ने नगर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाये रखने के लिये नागरिको को शपथ दिलाई । नन्ने मुन्ने बच्चो से गर्मजोशी से मिले विधायक पटेल | अटल चौक पर मेराथन दौड मे शामिल होने के छोटे बच्चे भी बडी संख्या मे पहुचे । विधायक नारायण भाई पटेल सभी बच्चो से गर्मजोशी से मिले । नन्ने मुन्ने बच्चो ने विधायक को चारो तरफ से घेर लिया और उनसे उत्साह से हाथ मिलाया । बच्चे विधायक पटेल से मिले और बेहद खुश हुये । अम्बेडकर सेवा मंच के राकेश देशला ने आाभार माना ।
Comments
Post a Comment