सोनकच्छ के इन्दौर-भोपाल हाईवे पर बुधवार रात में दो अलग अलग स्थानों पर सडक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।और दो लोग गंभीर घायल हो
स्लग.. दुर्घटना में दो की मौत दो घायल
लोकेशन.. सोनकच्छ
साजिद पठान की रिपोर्ट
दो अलग अलग सडक दुर्घटना में दो युवकों की मौत
सोनकच्छ -- पुलिस एसआई राजेश बरेले ने बताया कि पहली सडक दुर्घटना हाईवे पर पिलवानी चौराहे पर रात 10 बजे सडक क्रास कर रहे युवक रणधीरसिंह ठाकुर 28 वर्ष निवासी लालखखेडी सोनकच्छ के साथ घटित हुई, जिसे सडक क्रास करते समय तेज गति चार पहिया वाहन चालक जो भोपाल की ओर से आ रहे थे ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण रणधीरसिंह को गंभीर चोट आई और उसकीं घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
दुसरी दुर्घटना हाईवे पर ही सोनकच्छ के धतुरिया फाटा पर हुईं, जहां सडक किनारे मारुती वेन मे सवार चार लोग वेन खराब होने के कारण परेशान हो रहे थे, जिस को देख लोडिंग टेम्पो चालक भगवान सिँह पिता रामसिंह मीणा 32 वर्ष निवासी भवानीनगर सावेर रोड इन्दौर वेन सवारों की मदद के लिए रुका और एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ओर भगवानसिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम सोनकच्छ के शासकीय अस्पताल में किया गया। वहीं इसी दुर्घटना में वेन मे सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई जिन्हें देवास जिला अस्पताल रेफर किया गया। सोनकच्छ मे पिछले दो दिन में छह लोगों की मौत अलग अलग दुर्घटना में हो चुकी हैं।
Comments
Post a Comment