राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर का सीधा प्रसारण टोंक खुर्द में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टोंकखुर्द द्वारा आज दिनांक 25 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर का सीधा प्रसारण टोंक खुर्द में रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष सोलंकी, कन्हैया विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह चावड़ा, पूर्व जिला संयोजक संदीप गुर्जर, रायसिंह सेंधव, श्याम गालोंदिया, नगर अध्यक्ष टोंकखुर्द रवि राठौर, अश्विनी व्यास, हरिओम, हर्ष, अजय, शिवम(भगत), अरविंद, लखन, राजकुमार, गौरव, उदित, सुमित, मनीष, देवराज, सनी जैन, मोहन, निखिल विशाल, विष्णु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment