मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत सूखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) स्व सहायता समूह एवं शाला प्रभारी को वितरण कार्यक्रम संपन्न
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत सूखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) स्व सहायता समूह एवं शाला प्रभारी को वितरण कार्यक्रम संपन्न
रायसिंह मालवीय
आष्टा | शासन के निर्देशों के अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूखा मध्यान्ह (तेल एवं दाल) शाला स्तर से प्रदान करने हेतु शालाओं में संलग्न स्व सहायता समूह एवं शाला प्रभारी को उपलब्ध कराने हेतु जनपद शिक्षा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष दारा सिंह पटेल एवं नरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए |
योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए प्रधानाध्यापक एवं स्वयं सहायता समूह को निर्देशित किया गया एवं सूखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) के पैकेट प्रदाय करते हुए मार्गदर्शित किया कि शाला अध्यनरत प्रत्येक छात्र/छात्राओं को शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग के आधार पर खाद्यान्न वितरण किया जाए ,जो छात्र शाला में अध्ययनरत है किंतु शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग नहीं है ऐसे छात्र/छात्राओं की सूची बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराएं | शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला के छात्र/छात्राओं को माह अगस्त सितंबर अक्टूबर तक कुल 73 दिनों का 525 मिली. तेल एवं 2 किलो दाल प्रदाय किया जाना है | विकासखंड आष्टा के अंतर्गत प्राथमिक विभाग में कुल 13809 बच्चों को सूखा खाद्यान्न (राशन तेल एवं दाल) वितरण का लक्ष्य है| कार्यक्रम के अंत में बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि तथा स्व सहायता समूह एवं प्रधानाध्यापक का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमडीएम प्रभारी फूलचंद्र सांखले, बीएसी मनोज विश्वकर्मा, देव जी मेवाड़ा, हरेंद्र सिंह ठाकुर, जन शिक्षक लखन सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, राकेश सूर्यवंशी, विजय सिंह जयसवाल कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे |
Comments
Post a Comment