सुखा खाद्यान सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न



भाजपा ने देश के विकास के लिए अनेकों  जनकल्याणकारी योजनाऐं चलाई-  मं.अ.  राजपूत

विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214

सोनकच्छः- हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी ने इस देश के विकास के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाकर धरातल पर सुचारू रूप से चलाई है। इन्हीं महत्वकांक्षी योजनाओं में यह सुखा खाद्यान योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है जो हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने क्षेत्र के छात्रों को प्रदान की है जिससे कई गरीब व जरूरतमंद छात्रों को भोजन प्राप्त होगा उक्त बात बीआरसी भवन में आयोजित खाद्यान वितरण कार्यक्रम में शिक्षा समिति अध्यक्ष व मण्ड़ल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष ठा. तेजसिंह बघेल, जपं व शिक्षा समिति सदस्य राधेश्याम रैकवार, पूर्व पार्षद राजेश बारोड़, संयुक्त संचालक हरिसिंह भारती, बीआरसी जीवनसिंह अंगोरिया, संकुल प्राचार्य सतीश तिवारी, पूर्व बीआरसी भुपेन्द्र कुमार गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक भारत द्विवेदी अतिथि स्वरूप मौजूद थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र का पूजन-अर्चन कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संतोष कुमार शर्मा, सतपालसिंह राजपूत, प्रवीण पारस, सुनील राठौर, संजय निगम, योगेन्द्रसिंह रैकवार, योगेश पाठक द्वारा किया गया।     

स्वागत भाषण विकासखण्ड़ स्त्रोत समन्वयक अधिकारी जीवनसिंह अंगोरिया ने दिया एवं शासन की खाद्य वितरण योजना के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विकाखण्ड़ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को सुखा खाद्य सामग्री के अंतर्गत दाल व तेल का वितरण किया जाना है। प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले प्रति छात्र को 2 किलो दाल व 525 मि.ग्राम तेल तथा माध्यमिक विद्यालय के छात्र को 3 किलो दाल व 756 मि.ग्रा. तेल का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड़ में 194 प्रावि. व 65 मावि. के कुल 9340 छात्रों को यह सुखी सामग्री के पैकेटों का वितरण किया जाएगा। संबंधित शाला के प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष, समुह संचालक अध्यक्ष-सचिव व रोजगार सहायक की संयुक्त एक टीम द्वारा छात्रों को स्कूलों में बुलवाकर एवं जो छात्र शाला में नहीं आ सकते उन्हें घर जाकर वितरण किया जाएगा। सामग्री वितरण की समस्त जिम्मेदारी बीआसी कार्यालयों के माध्यम से शिक्षकों को देकर पूर्ण सामग्री व्यवस्थित बंटवाने तक की निगरानी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चन्द्रशेखर राव ने किया एवं बीआरसी अंगोरिया ने माना। इस अवसर पर शिक्षक ज्योति वड़ेकर, दशरथसिंह पटेल, क्षमा सांवलिया, पीएस बिजोनिया, बद्रीलाल बड़कनिया, दुर्गेश जाजू, शिवचरण अंगोरिया, पिकंेश उपाध्याय, जितेन्द्रसिंह राजपूत, सुनिता खत्री सहित बीएसी, सीएसी, जेेएसके, शासकीय माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि व समस्त शिक्षकगणों ने कोरोना गाईड लाईन का पूर्ण पालन किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग