क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा की बैठक ठिकाना रिछाड़ीया में संपन्न हुई!
आष्टा, रायसिंह मालवीय, 7828750941
राजस्थान राजपूत महासभा की बैठक में भोपाल इछावर सीहोर एवं शुजालपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे! इस बैठक में राजपूत बन्ना हुकुम को राजपूती गीत रिवाज एवं संस्कृति के बारे में ज्ञात करवाया वहीं एवं क्षत्रियता को लेकर चर्चा हुई ।
इस बैठक में आसपास के ठिकाने से सभी राजपूत युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे! वहीं ठिकाने के बोर्ड का लोकार्पण किया इसमें ठिकाना रिछाड़ीया के सभी नवयुवक बना मौजूद रहे । जिन्होंने श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के एक दिवसीय राजपूत संस्कार प्रशिक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और राजपूती परंपरा राजपूती भाषा शैली और साफा बांधना सिखा जिसमें ठिकाना रिछाड़ीया के सम्मानित हुकूम सा भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment