माँ आशु महारानी के स्थापना दिवस पर भण्डारा एवं भजन संध्या का आयोजन सम्पन्न



देवास। माँ आशु महारानी के 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर भण्डारा प्रसादी एवं भजन संध्या का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया। मोनू कुशवाह ने बताया कि कुसुम कुशवाह एवं समस्त कुशवाह परिवार द्वारा रेल्वे क्रासिंग पार स्थित राजाराम नगर गणेश मंदिर के पास माँ आशु महारानी के स्थापना दिवस एवं स्व. सत्यनारायण कुशवाह की स्मृति में भण्डारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ। दोपहर 2 बजे भण्डारा प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी गृहण की। तत्पश्चात शाम 7 बजे सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री के भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला शुरू हुआ। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग