सोनकच्छ में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गाय व युवक को मारी टक्कर मौके पर गाय की मौत, युवक हुआ घायल
अधिकारी ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गाय व युवक को मारी टक्कर
विजेंद्र नागर - 9111148214
सोनकच्छ :- नगर के वार्ड क्रमांक 3 फौजदार कॉलोनी में किराए से रह रहे महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) प्रवीन जैन अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 7534 से कहीं जा रहे थे तभी सुबह 11:30 बजे कॉलोनी में ही मोड़ पर खड़े एक 20 वर्षीय युवक आनंद पिता सुरेश दीक्षित निवासी फौजदार कॉलोनी व समीप ही रोड पर एक खड़ी गाय को जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर स्थित लोगों ने बताया की परियोजना अधिकारी की गाड़ी इतनी तेज गति मे थी कि गाड़ी खड़ी गाय को भी टक्कर मारते हुए उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। गाय बुरी तरह कार के बीचो बीच फंसी हुई थी और दर्द से तड़प रही थी।
वहां उपस्थित सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने तड़पती गाय को कार के नीचे से निकाला और पानी पिलाने का प्रयास किया, किंतु गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही गाय ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरी ओर टक्कर से युवक भी घायल हो गया। युवक के परिजन तुरंत युवक को अस्पताल ले गए डॉक्टर ने उपचार कर युवक को जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौके पर गाय व युवक की हालत देख कर उपस्थित लोगों ने परियोजना अधिकारी कि कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित लोगों को देखकर वाहन चालक प्रवीण जैन मौके से फरार हो गए। परिजन व मौके पर उपस्थित लोगों के कथन पर पुलिस ने वाहन चालक प्रवीण जैन के विरुद्ध धारा 279, 337, 429 प्रकरण दर्ज कर गाय का पशु चिकित्सालय डॉक्टर विक्रमसिंह से पंचनामा बनाया व मामले में विवेचना शुरू कर दी।
Comments
Post a Comment