मध्यप्रदेश युवा कॉंग्रेस की ऑनलाइन वोटिंग में जीत हुई
साजिद पठान की रिपोर्ट
सोनकच्छ । कृपाल सिंह मकवाना को 507 मतो से विजय होने व सोनकच्छ विधानसभा अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी मकवाना पूर्व मंत्री व क्षेत्रिय विधायक सज्जन सिंह वर्मा व पूर्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी के बहुत करीबी में से एक है । वही कृपाल सिंह मकवाना को सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के सभी युवा साथियो ने बधाई दी बधाई देने वाले में युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी nsui जिला अध्यक्ष हर्षद गौड़ किसान नेता महेन्द्र सिंह यशोना कांग्रेस युवा नेता कृष्णा ठाकुर बावडिया आदि ने बधाई दी व कृपाल सिंह मकवाना ने सभी का आभार माना ।
Comments
Post a Comment