विकास कार्यों से अभिभूत होकर पूर्व पार्षद सेन का किया सम्मान
विकास कार्यों से अभिभूत होकर पूर्व पार्षद सेन का किया सम्मान
देवास। वार्ड क्रमांक 25 के पूर्व पार्षद मनीष सेन का रविवार को वार्डवासियों ने सम्मान किया। विगत 5 वर्षों में वार्ड के चहुमुखी विकास कार्यों से अभिभूत होकर गणमान्य नागरिकों व अग्रेश्वर सेवा समिति द्वारा समारोह आयोजित कर यशस्वी पूर्व पार्षद श्री सेन का शाल-श्रीफल व प्रशंसा पत्र भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिला महामंत्री राजेश यादव, मनोहर भालेराव, रविन्द्र भारद्वाज, इंद्रजीत जुनेजा, शंकरलाल तलरेजा, रमेश ठाकुर, नीरज व्यास, भेरूसिंह चावड़ा, राजकुमार ठाकुर, राजेश चावड़ा, महेश बोड़ाना, हरिओम राठौर, सुमेर सिंग चावड़ा, प्रमोद कटारिया, दिपेश चौधरी, प्रवीण योगी, विजय वर्मा, निखिल नरवरिया, हर्ष अरोरा, दीपक पवार, नितेश नाथ सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी व युवाजन उपस्थित थे। आभार शैंकी जुनेजा ने माना व संचालन पंकज वर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment