शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर के साथ धार्मिक पर्यटन भी हो विकसित ! उठने लगी मांग
- शंकरगढ़ पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की मांग !
- 151 फीट की शंकर भगवान और 101 फीट की भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की हो स्थापना !
- प्रतिमाओं की स्थापना से शहर का वास्तुदोष होगा दूर !
- श्री सिध्दि विनायक भक्त मंडल का जिला प्रशासन से आग्रह !
प्रदीप चौधरी ने कहा कि हम देवास की जनता के बीच जाकर प्रतिमाओं के लिये झोली तक फेलायेंगे। उन्होंने कहा जनसहयोग से प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों शंकरगढ़ पहाड़ी पर प्रशासन के द्वारा 3 दिवसीय एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया था। जिसे देवास के लोगों सहित आसपास के लोगों ने सराहा था। साथ ही उक्त स्थान पर जनता द्वारा सोशल मिडिया पर पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन के रुप में विकसित करने के लिए कैंपेन भी चलाया जा रहा है। देखना होगा कि करोड़ों के इस प्लान में प्रशासन इसे कहां तक ले जाता है। या फिर यह केवल सोशल मिडिया तक ही सीमित रहने वाला मुद्दा बना रहेगा। हालांकि प्रेस वार्ता में श्री सिध्दि विनायक भक्त मंडल के प्रदीप चौधरी ने स्पष्ट किया कि उक्त प्रतिमाओं को शहर की जनता सहित प्रशासन के सहयोग से ही लगाया जा सकेगा। आपको बता दें प्रेस वार्ता में शंकरगढ़ पहाड़ी पर संस्था ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि 151 फीट की शंकर भगवान की प्रतिमा और 101 फीट की भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना के लिए अनुमति प्रदान करें।
Comments
Post a Comment