नर्मदा परिक्रमा पर निकले भक्तों को दी विदाई

मिर्जापुर:- मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लेकर आज ग्राम मिर्जापुर से भक्त निकले जो ओमकारेश्वर से यात्रा प्रारंभ करेंगे मां नर्मदा की करीबन 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर परिक्रमा पूर्ण करेंगे यह यात्रा मध्य प्रदेश गुजरात राज्यों से होकर गुजरेगी तथा खंभात की खाड़ी जहां मां नर्मदा का समुद्र में विलय हो जाता है वहां दर्शन कर नर्मदा के दूसरे छोर से यात्रा प्रारंभ होगी जो मां नर्मदा के उद्गम स्थल जबलपुर जिला स्थित अमरकंटक धाम से होते हुए पुनः ओमकारेश्वर में समापन होगा यह यात्रा करीबन 3 माह 13 दिन की होती है सतपुड़ा व विंध्याचल पर्वत श्रेणियों के मध्य नर्मदा जी का प्रवाह पूर्व से पश्चिम की ओर होता है नर्मदा परिक्रमा के दौरान कहीं ऐसे रहस्यमई व दर्शनीय स्थल आते हैं जो बहुत ही मनोरम होते हैं तथा वन क्षेत्र में कई साधु सन्यासियों के आश्रम भी हैं जहां पर परिक्रमा वासियों को आध्यात्मिक ज्ञान भी मिलता है तथा कई संत मुनियों के दर्शन करने का लाभ प्राप्त होता है परिक्रमा में ग्राम मिर्जापुर के निवासी लक्ष्मीनारायण जी अपनी धर्मपत्नी संता भाई तथा मायाराम जी अपनी धर्मपत्नी सकू बाई तथा अन्य परिवार जन बसंती भाई गीता बाई मदन जी पितु जी ने अपने परिजनों व बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर यात्रा प्रारंभ की तथा ग्राम वासियों ने उन्हें यात्रा प्रारंभ करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विदाई दी ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में