सड़क हादसे में तीन मौतें, डकाच्या में खेत पर मिला शव !

पोस्टमार्टम के लिए नही मिली जगह, स्वास्थ्य कर्मचारी भी नदारद



विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214

सोनकच्छ - सोमवार रात को करीब 10 बजे ग्राम खेरिया जागीर के पास जीप और मोटरसाइकिल की भिड़त हो गई, जिसमे 2 लोगो की मृत्य और 4 लोग घायल हो गए जिसमे से 2 का उपचार अभी जारी है। ईधर दोनो शव जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तो स्टाफ उपस्थित नही होने के कारण शव को पोस्टमार्टम रूम वे जाने के लिए उपस्थित कर्मचारी जद्दोजहद करते नजर आए। एक अन्य सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्राम जामगोद के पास तालोद निवासी व्यक्ति का शव रोड़ पर मिला। इसके साथ ही ग्राम डकाच्या में खेत पर गए व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह मिला जिसको भी पोस्टमार्टम के लिए सोनकच्छ लाया गया।

   सोमवार रात को भोपाल से आ रहे जीप चालक आसिफ पुत्र हमीर निवासी भोपाल की खेरिया जागीर का मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि जीप पर सवार करण पुत्र श्याम सेंगर और अमित पिता श्याम दोनो निवासी भोपाल को गंभीर चोटें आई है, इसके साथ ही जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई है, जिनको उपचार के बाद देवास रैफर कर दिया गया।मोटरसाइकिल सवार मुकेश पुत्र भेरूलाल 27 की भी मौके पर ही मौत हो गई, इसके साथ सवार मुकेश पिता भेरूलाल निवासी इकलेरा को गंभीर चोटें आई है जो कि वर्तमान में देवास में इलाजरत है। 

  घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी प्रशांत भदौरिया थाना पिपलरावा और सोनकच्छ थाना प्रभारी सहित दोनो थाने का बल घटना स्थल पर पहुँचा, सभी को उपचार हेतु 100 डायल और 108 कि मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ लाया गया। ईधर शवो और घायलों के पहुँचने के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवास रैफर कर दिया गया शवो की शिनाख्त नही होने के कारण पोस्टमार्टम रूम में रखने का निर्णय लिया गया। लेकिन अस्पताल में स्टाफ नही होने के कारण आधे घंटे तक शवो को ड्रेसिंग रूम में ही रखना पड़ा, पोस्टमार्टम रूम में रखने बाद शवो की शिनाख्त हुई। जिसके कारण सामान्य उपचार के लिए आए लोगो को शवो को मरचुरी रूम तक रखने के लिए इंतजार करना पड़ा, साथ मे परेशानी भी हुई। 

   सुबह इन दो शवो के अलावा एक सड़क हादसा जो कि जामगोद के पास हुआ था जिसकी पहचान संजय पिता नारायण निवासी तलोद के नाम से हुई। रातभर से शव वही पर पड़ा रहा, सुबह ग्रामीण संजय के शव को देख ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जिसका की पोस्टमार्टम किया जाना था, चौथा शव ग्राम डकाच्या के मुकेश पुत्र मुन्नालाल अपने खेत पर रात को गए थे सुबह घर नही पहुँचने पर परिजन जब खेत पर पहुँचे तो वो मृत अवस्था मे खेत पर मिले, फिलहाल मुकेश की मौत का कारण अभी तक पता नही चल पाया था हत्या के संदेह के आधार पर उनके शव को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ऐसे ने 4 शव पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक केंद्र थे, ऐसे में जहां स्टाफ के अनुपस्थिति होने के साथ ही पोस्टमार्टम रूम में एक ही पोस्टमार्टम होना संभव था, लेकिन एक साथ 4 पोस्टमार्टम स्वास्थ्य विभाग के लिए टेडी खीर था, पूरा अस्पताल निर्माण हो गया लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रूम की हालत बत से बत्तर हो चुकी है। खंडर हो चुका पोस्टमार्टम रूम आए दिनों लोगो के लिए परेशानी बनता जा रहा है, रही सही कसर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी कर रहे है, जो कि हर वक्त अपनी कर्तव्य स्थल से गायब रहते है। ईधर 11:30 बजे तक पोस्टमार्टम शुरू नही होने से भोपाल से आए आसिफ के स्वजन को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा साथ ही 3 अन्य शवो का भी पोस्टमार्टम करवाने के लिए उनके स्वजन परेशान होते नजर आए। ईधर पुलिस ने खेरिया जागीर और जामगोद में हुए हादसों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में