सीहोर एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया। एक और परिवार में खुशी लौटाई ।

 सीहोर एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया।  एक और परिवार में खुशी लौटाई ।


रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो 7828750941 , 9399715340


 सीहोर - जब एक माँ अपने बेटे के साथ 16 वर्षीय लापता बालिका की खोजने की गुहार लगाने सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के पास पहुंचती है तो एसपी एसएस चौहान ने रोती हुई माँ को  कहा कि आप चिंता ना करे आपकी बेटी हमारी बेटी और भांजी है जल्द खोज निकालेगे चिंता न करे ।   और आज एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया । दअरसल पूरा मामला आष्टा थाना क्षेत्र का है।


कोठरी निवासी बुजुर्ग महिला केसर बाई अपने बेटे के साथ रोते हुए जब सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान कार्यालय में आई थी केसर बाई ने रोते हुए जब अपनी 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की पीड़ा सुनाई तो एसपी एसएस चौहान ने एक माँ के दर्द को समझते हुए कहा कि चिंता ना करे आपकी बेटी हमारी बेटी,भांजी है जिसे हम तत्काल खोजेंगे । तीन सदस्यीय टीम गठित की और 5000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,इस दौरान संवेदनशील पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने माँ के दर्द और मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी एसएस चौहान ने सीहोर से तीन सदस्यीय टीम को उक्त बालिका को खोजने के लिए गठित किया था । वही बालिका को खोजने वाले को 5000 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की थी। आज बालिका को टीम ने खोज  निकाला है। इस तरह एसएस चौहान ने एक और परिवार में खुशी लौटाई ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में