सफाई कर्मचारी से परेशान वार्ड वासी, सीएमओ से की शिकायत
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावाँ वार्ड क्रमांक 7 में साफ सफाई कर्मचारी से जब वार्ड वासियों ने बोला कि आप साफ सफाई ठीक तरह से करो और अपना जो व्यहार है वह थोड़ा नरम रखो इस पर सफाई कर्मचारी ने दादागिरी पूर्वक बोलते हुए कहा कि आप मेरी शिकायत कर दीजिए , इतना कहते ही वार्ड वासियों ने स्वच्छता पर्यवेक्षक को वार्ड में ही बुलवाया और उनसे कहा कि आपका कर्मचारी इस तरह का व्यवहार करता है उन्होंने कहा कि इसे इस वार्ड से हटा दिया जाएगा और अच्छा कर्मचारी भेज दिया जाएगा आपकी समस्या का समाधान तुरंत कर दिया जाएगा । अब देखना है वार्ड वासियों की समस्या का समाधान कितने समय में होता है वरना वासी अति शीघ्र ही नगर परिषद के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे। सीएमओ ने वार्ड वासियों को कार्यवाही का भरोसा दिया।
Comments
Post a Comment