पीपलरावां- मां अंबे की ज्योत का हुआ विसर्जन .....
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावां । ग्राम जोलाय में पांच दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन ग्रामीणों ने मां अंबे की जोत का पूजन अर्चन किया गया । साथ ही रात्रि को भजन भी गाए गए। अंतिम दिन सोमवार को मां अंबे की जोत रूपी गरबे का भव्य जुलूस निकाला गया। ग्रामीणों ने गरबे का पूजन अर्चन किया गया । नृत्य गीत गाते हुए गरबे का विसर्जन किया गया । यह जानकारी कवि सुरेंद्र कुमार जोशी ने दी ।
Comments
Post a Comment