पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सोनकच्छ क्षेत्र में राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
राष्ट्रीय सुशासन दिवस
विजेंद्र नागर, 9111148214
सोनकच्छ:- सोनकच्छ में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम मंडी व्यापारी धर्मशाला में आयोजित किया गया जहां पर सभी लोगों ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में देश का विकास बड़ी तेजी से हुआ है यह उनकी ही देन है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हर गांव मे सड़के बन गई है जो कि लोगों के लिए यातायात का बेहतर साधन बना हुआ है। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी संबोधन किया कार्यक्रम का संचालन राजेश बारोड एवं आभार प्रदर्शन सोनकच्छ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पीलवानी ने किया।
कार्यक्रम में अनुभव विभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया, तहसीलदार जी एस पटेल, कृषि अधिकारी बीएल ठाकुर, नायब तहसीलदार सुनील पीडियार, आर आई राजभान सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष दीपशिखा दशरथ यादव, माया पुरी गोस्वामी, भाजपा सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेंद्रसिंह पिलवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजसिंह बघेल, महेश पाटीदार, मेहरबान सिंह चौधरी, निरंजन सिंह सेंगर सहीत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment