घंसौर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन*

  पेसा एक्ट को धरातल पर लागू किया जाये - गोगपा 

 तरुण जैन की रिपोर्ट

 घंसौर -  तहसील मुख्यालय के घंसौर मंडला तिराहे स्थित खैरमाई में पेसा एक्ट और वनाधिकार को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में बिगत दिवस को जिला स्तरीय विशाल जनांदोलन का आयोजन किया गया, जहां आयोजित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार पीयूष दुबे एवं नायब तहसीलदार रविन्द्र पारधी को सौंपा गया जहां सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पेसा एक्ट कानून आदिवासियों के लिए बनाया गया है लेकिन सरकार ने अब तक इस कानून को धरातल पर लागू नहीं किया है, वन अधिकार अधिनियम 2006 का पूर्ण परिपालन कर वन भूमि पर काबिज वनवासियों को पट्टा दिया जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के चांदा, मुनारा को सुव्यवस्थित कर सीमांकन कराया जाए, 



भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है इसलिए जनजातियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए ग्रामों में विकास कार्य किए जाएं, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में ग्रामों की खनिज संपदा संसाधनों के खनन व्यापार में अनुसूचित जनजाति क्षेत्र की जनजातियों के द्वारा होना चाहिए, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा स्थापना के लिए जनपद कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के बीचो-बीच अविलंब भूमि आवंटित कराई जाए। प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शोभाराम भलावी, अमान सिंह पोर्ते राष्ट्रीय प्रवक्ता,जिलाध्यक्ष रामगुलाम उइके, राष्ट्रीय कमेटी सदस्य अरविंद उइके, प्रदेश प्रवक्ता गोवर्धन सिंगराम, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मरावी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर शक्ति सिंह, चेतलाल भगदिया, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव समरजीत सिंह, देवलाल नेताम, दीपक तिवारी किसान मोर्चा, शोक लाल कुलस्ते प्रदेश अध्यक्ष जी एस यू, संतोष मरावी ब्लॉक अध्यक्ष जी एस यू, संतर बलारी, जनपद सदस्य राधेश्याम परते, भूपेश गोस्वामी, शंभू कुर्राम, सरपंच हेमेंद्र धुर्वे, अशोक भलावी परसराम उइके, बखत लाल कुर्राम , राजा यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय आदिवासी गोगपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही | 



 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में