आष्टा अनुविभाग पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त, 5 क्विंटल महुआ लाहन किया नष्ट!
आष्टा अनुविभाग पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त, 5 क्विंटल महुआ लाहन किया नष्ट! 04 आरोपी गिरफतार
रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो
जिले में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अवैध कच्ची शराब के धरकपड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं एसडीओपी श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा अनुभाग के थाना जावर अन्तर्गत मोगियापुरा में अवैध कच्ची शराब की सर्चिग हेतु थाना जावर, थाना पार्वती एवं थाना आष्टा के पुलिस बल को साथ लेकर दबिश दी गई, दबिस के दौरान लगभग 5 क्विंटल महुआ लाहन एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये तथा मोगियापुरा निवासी 04 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के साथ श्री मदन इवनेे थाना प्रभारी जावर, प्रवीण जाधव थाना प्रभारी पार्वती, थाना आष्टा से सबइंस्पेक्टर निकिता सिंह, थाना जावर से सबइंस्पेक्टर चन्द्रशेखर डीगा, सबइंस्पेक्टर नवल सिंह बघेल, सबइंस्पेक्टर कृष्णा मण्डलोई, सबइंस्पेक्टर लोकेश सोलंकी, सबइंस्पेक्टर. प्रिया परते, एएसआई मगंल प्रसाद यादव, एएसआई. हरसिंह चौहान सहित अन्य 25 पुलिस कर्मचारी की भूमिका रही है ।
Comments
Post a Comment