पिपलेश्वर महादेव मंदिर सोनकच्छ पर धूमधाम से मनेगा अभिनंदन उत्सव 2021
अभिनंदन उत्सव 2021
विजेंद्र नागर - 9111148214
सोनकच्छ - कालीसिंध नदी के तट पर स्थित श्री श्री 1008 ब्रह्मनिष्ठ परम् पूज्य बाबा श्री महेश्वरानंद जी उदासीन की तपोस्थली नगर के प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम पर गतवर्षानुसार इस वर्ष भी अभिनंदन उत्सव 2021 बड़े ही धूमधाम से मनाया जावेगा।
महंत श्री लवचंद्रदासजी उदासीन के विशेष मार्गदर्शन में पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा अभिनंदन उत्सव 2021 के अंतर्गत तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है, जिसके अंतर्गत बुधवार 30 दिसंबर को रात्रि 8:30 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, गुरुवार 31 दिसंबर को रात्रि 8:30 से भजन कीर्तन, शुक्रवार 1 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से सहस्त्रधारा से क्षेत्र के भक्तों द्वारा पिपलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। मंडल के सदस्यों द्वारा होने वाले इन आयोजनों की तैयारियां बड़े जोर-शोर से की जा रही है। पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्यों ने नगर वासियों व क्षेत्रवासियों से होने वाले इन धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
Comments
Post a Comment