Posts

Showing posts from December, 2020

स्कूल शिक्षा मंत्री आष्टा पहुंचे,विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

Image
रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो  7828750941,9399715340  आष्टा - स्कूल शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री इंदर सिंह परमार गुरुवार को आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भंवरा में पहुंचे जहां सर्वप्रथम भंवरा के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर में माता इलाही के दर्शन किये। उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 26 लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन और सीसी रोड और बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया । इसके बाद ग्राम पंचायत सरपँच एव जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला एव साफा पहनाकर मंत्री इंदर सिंह परमार का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री जी आमसभा को भी सम्बोधित किया जिसमे सेकड़ो की संख्या आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान छेत्रिय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जनपद पंचायत प्रधान धारा सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा और ग्राम पंचायत भंवरा के सरपंच हरिकुंवर सिंह मालवीय प्रमुख रूप से मौजूद रहे । शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान  इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि जिसकी मर्जी वाह स्कूल आए,कोई जबरजस्ती नहीं,जो पालक स्कूल नहीं भेजना चाहे वह घर पर ही परीक्षा की तैयारी करवाए। बोर्ड परीक्...

प्रावि. कन्या प्रधानाध्यापिका विंचुरकर के सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक दी विदाई

Image
शाला परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र भेंटकर किया सम्मान

संबंल पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु होने के पश्चात अनुग्रह सहायता की आवेदन से वंचित को 7 जनवरी तक छूट

Image
संबंल पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु होने के पश्चात अनुग्रह सहायता के 90 दिवस पश्चात आवेदन से वंचित को 7 जनवरी तक छूट देवास/ शासन की जन कल्याणकारी संबंल योजनान्तर्गत पंजीकृत हितग्राही की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि दिये जाने हेतु शासन प्रदत्त 90 दिवस अवधि मे स्वीकृत सहायता से वंचित पात्र हितग्राही के प्रकरण मे स्वीकृति हेतु छूट प्रदान की गई है। संबंल योजना शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसे पात्र हितग्राही जिन्होने पंजीयन पात्रता प्राप्त की ऐसे संबंल योजना के पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता के आवेदन नही कर पाये हो वे 90 दिवस पश्चात दी जा रही छूट मे सम्मिलित होकर निगम के संबंल योजना कार्यालय मे दिनांक 7 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है। वर्तमान मे 90 दिवस पश्चात दिये गये 4 आश्रित आवेदनकर्ताओ के प्रकरण मे सहायता स्वीकृति की कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है।

एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के भोपाल संभाग महामंत्री

Image
एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के भोपाल संभाग महामंत्री विजेंद्र नागर 9111148214 भोपाल - एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे को सामाजिक सक्रियता कार्यशैली एवं अधिवक्ता हित के प्रति कर्मठता व निष्ठा को देखते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष एड. चंद्र कुमार वलेजा, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ एड. विवेक राज बहुत्रा  एवं प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ एड. पंकज चौहान ने एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश भोपाल संभाग का महामंत्री मनोनीत किया गया।  राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि मंच के लिए आप सदैव अधिवक्ता मंच के उद्देश्यों के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। मंच नवनियुक्त संभाग महामंत्री श्री लोगरे जी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के माध्यम से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं को जोड़कर उनके हक अधिकार एवं विकास के लिए कार्य करेंगे श्री लोगरे जी की नियुक्ति पर उनके वरिष्ठ अधिवक्ता युवा साथी एवं मित्रगणों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

पिपलेश्वर महादेव मंदिर सोनकच्छ पर धूमधाम से मनेगा अभिनंदन उत्सव 2021

Image
                          अभिनंदन उत्सव 2021 विजेंद्र नागर - 9111148214 सोनकच्छ - कालीसिंध नदी के तट पर स्थित श्री श्री 1008 ब्रह्मनिष्ठ परम् पूज्य बाबा श्री महेश्वरानंद जी उदासीन की तपोस्थली नगर के प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम पर गतवर्षानुसार इस वर्ष भी अभिनंदन उत्सव 2021 बड़े ही धूमधाम से मनाया जावेगा। महंत श्री लवचंद्रदासजी उदासीन के विशेष मार्गदर्शन में पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा अभिनंदन उत्सव 2021 के अंतर्गत तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है,  जिसके अंतर्गत बुधवार 30 दिसंबर को रात्रि 8:30 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, गुरुवार 31 दिसंबर को रात्रि 8:30 से भजन कीर्तन, शुक्रवार 1 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से सहस्त्रधारा से क्षेत्र के भक्तों द्वारा पिपलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।  मंडल के सदस्यों द्वारा होने वाले इन आयोजनों की तैयारियां बड़े जोर-शोर से की जा रही है।  पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्यों ने नगर वास...

देव बल्डा में निकली 10 वीं सदी की मूर्ति !

Image
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 सोनकच्छ :- नेवच नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल  धाम देव बड़ला बिलपान मे पुरातत्व विभाग की टीम लगातार खुदाई कर रही है,   आज खुदाई के तीसरे दिन मंदिर के गर्भ गृह में सिंहासन पर विराजमान मां गौरी की मूर्ति निकली। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह भगत  व वीरेंद्र सिंह भाटी से चर्चा करते हुए पुरातत्व अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया तीसरे दिन मंदिर के आसपास की खुदाई करने के बाद आज हमने मंदिर के गर्भ गृह की मिट्टी हटाई जिसमें मां गौरी की 10 वीं सदी की मूर्ति मिली। आपको ज्ञात होगा पहला मंदिर शिव जी का बनकर तैयार हो गया है दूसरा मंदिर विष्णु जी का है इसका जल्द ही काम लगने वाला है और तीसरे मंदिर में गौरी मैया की मूर्ति मिलने से यह सिद्ध हो गया कि या मंदिर गौरी मैया का है। आगे खुदाई का काम जारी रहेगा इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह भगत जी,  जनपद सदस्य भीष्मसिंह ठाकुर, पप्पू डॉक्टर, विजेंद्रसिंह भाटी,  फतेसिंह दोबारा,  पं.गजानन आचार्य, संतोष गिरी, मिस्त्री, भूरा जाट, जुगल मेवाड़ा आदि उपस...

क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा की बैठक ठिकाना रिछाड़ीया में संपन्न हुई!

Image
आष्टा, रायसिंह मालवीय, 7828750941 राजस्थान राजपूत महासभा की बैठक में भोपाल इछावर सीहोर एवं शुजालपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे! इस बैठक में राजपूत बन्ना हुकुम को राजपूती गीत रिवाज एवं संस्कृति के बारे में ज्ञात करवाया वहीं एवं क्षत्रियता को लेकर चर्चा हुई । इस बैठक में आसपास के ठिकाने से सभी राजपूत युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे! वहीं ठिकाने के बोर्ड का लोकार्पण किया इसमें ठिकाना रिछाड़ीया के सभी नवयुवक बना मौजूद रहे । जिन्होंने श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के एक दिवसीय राजपूत संस्कार प्रशिक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और राजपूती परंपरा राजपूती भाषा शैली और साफा बांधना सिखा जिसमें ठिकाना रिछाड़ीया के सम्मानित हुकूम सा भी उपस्थित रहे।

शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर के साथ धार्मिक पर्यटन भी हो विकसित ! उठने लगी मांग

Image
शंकरगढ़ पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की मांग ! 151 फीट की शंकर भगवान और 101 फीट की भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की हो स्थापना ! प्रतिमाओं की स्थापना से शहर का वास्तुदोष होगा दूर ! श्री सिध्दि विनायक भक्त मंडल का जिला प्रशासन से आग्रह ! इस समाचार को फेसबुक पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें साथ ही हमारे पेज को लाइक कर जुड़े रहें देवास की रोचक खबरों के लिए https://www.facebook.com/groups/2529037984039759/permalink/2815081288768759/ देवास । शंकरगढ़ पहाड़ी पर भगवान शंकरजी की प्रतिमा लगाने के लिए शहरभर में सोशल मिडिया पर आवाज बुलंद होती जा रही है। इसी कड़ी में अब कई जन सामने भी आ रहे हैं। आज संस्था सिध्दि विनायक भक्त मंडल ने भी इस दिशा में अपनी आवाज को प्रेस वार्ता के माध्यम से सामने रखा। संस्था के प्रदीप चौधरी ने उक्त विषय में प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी बात सबके सामने रखी। उन्होने कहा कि शंकरगढ़ पहाड़ी का प्राचीन इतिहास है। प्रशासन यहाँ उक्त तपोभूमि शंकरगढ़ की पहाड़ी को पर्यटन के तौर पर विकसित कर रहा है। साथ ही तपोभूमि को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाना...

Dewas- जिला अस्पताल में कैदी की मौत पर परिजनों का हंगामा !

Image
जिला अस्पताल में एक कैदी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक रईस पिता यूनुस  पिछले 3 माह से देवास जिला जेल में बंद था। लेकिन आज सुबह उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि रईस की मृत्यु हो गई है। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल पंहुचकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि रईस से वे पिछले दिनों ही जेल में मिलकर आये थे। तब वह स्वस्थ था। लेकिन अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने और मृत्यु हो जाने के कारणों का किसी भी जिम्मेदार ने बताया नही।  वहीं इस मामले में जेलर रमेशचन्द्र आर्य का कहना है कि कैदी की शनिवार को भी जांच करवाई गई थी। जिसे आज भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था। नब्ज नही चलने पर मृत घोषित किया गया। फिलहाल न्यायाधीश महोदय के आने के बाद पीएम होगा । जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर मृत्यु का क्या कारण है ? 

नगर की जीवनदायिनी माँ कालीसिंध नदी के पवित्रीकरण के लिए नगरवासियों ने सौपा ज्ञापन

Image
निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल तथा आगामी चुनावों का बहिष्कार करने के लिए चेताया सोनकच्छ  :- नगर के लगभग 18000 से अधिक नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने वाली नगर की एकमात्र जीवनदायिनी  कालीसिंध नदी में नगर व ग्रामीण क्षेत्र का गंदा पानी मिल रहा है । तथा  बहुत सेेे लोगों द्वारा पीनेेे के पानी में खुलेआम मवेशियों को नहलाया  जा रहा है  प्रशासन को इस सम्बंध में कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का निराकरण न होने की दशा में सोमवार को पीड़ित नगरवासियों द्वारा सुबह 11:30 बजे स्थानीय जैन मंदिर परिसर पर एकत्र होकर एक गैर राजनीतिक रैली निकालकर  अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेेेेेटिया  को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में नगरवासियों ने बताया कि जीवनदायिनी कालीसिंध नदी पर बने डेम में साँवेर पंचायत के ग्राम गंजपुरा से एक कच्चे नाले के माध्यम से निकलने वाला मलमूत्र का पानी कतिपय लोगों द्वारा डेम में भरें पानी में षडयंत्र पूर्वक मिलाया जा रहा है । प्रशासन की अनदेखी के कारण नगरवासी मलमूत्र मिला यह गन्दा पानी पीने को मजबूर है । डेम के बाद नदी के उत्तरी भाग में ड...

अच्छी पहल - ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

Image
 ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण  भोपाल - कंपकपाती ठंड में ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच रविवार को गर्म कपड़ों का वितरण भोपाल शहर के सामाजिक कार्यकर्ता  एवं युवा एडवोकेट  विवेकराज बहुत्रा ओर उनकी टीम  के माध्यम से किया गया, आगे विवेकराज बहुत्रा ने बताया कि भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंद लोगों विशेष रूप में महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों आदि को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कपड़ों के वितरण में मुख्य रूप में एड. विवेक कैथवार, एड.राजेश लोगरे, एड.राघवेंद्र नरवरिया, एड.आशीष चौकसे एड. निखिल सयलवार उपस्थित थे।

68 के खिलाफ एफआईआर, 15 पर रासुका की कार्यवाही !

Image
खाद्यान्न सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावटखोर माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 68 मिलावटखोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 15 को रासुका में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है। खाद्यान्न सामग्री के निर्माण से लेकर आम आदमी तक पहुँचाने की प्रक्रिया में जहाँ भी मिलावट करने वाले पाये गये हैं, उन्हें बख्शा नहीं गया है। अभियान के तहत हुई कार्यवाही में खाद्यान्न सामग्री निर्माण करने वाले 21 लोगों के लायसेंस सस्पेंड कर दिये गये हैं। खाद्यान्न सामग्री का निर्माण और विक्रय करने वाले 25 प्रतिष्ठानों को सील कर बंद कर दिया गया है। मिलावट कर खाद्यान्न बनाने वाले 5 खाद्य प्रतिष्ठान के संचालक माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इनके खाद्य प्रतिष्ठानों को तोड़कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। अब तक अभियान के दौरान 4 करोड़ 71 लाख 40 हजार 200 रुपये मूल्य की मिलावटी खाद्यान्न सामग्री को जप्त किया गया है। मिलावट से मुक्ति अभियान में 4680 रेग्युलेटरी नमूने लिये गये हैं और 11 हजार 234 स्थानों पर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया गया है। खाद्य प्रशासन...

नगरीय निकाय निर्वाचन 20 फरवरी और पंचायत निर्वाचन फरवरी-2021 के बाद होंगे

Image
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। अत: भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-ZA में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराये जायेंगे। इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।

Breaking News- सीहोर के एक रिसोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

Image
ब्रेकिंग-सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान जिलाध्यक्ष के बाद विधायकों का भी होगा  प्रशिक्षण वर्ग सीहोर के एक रिसोर्ट में प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम  भाजपा जिला अध्यक्ष का प्रशिक्षण वर्ग का आज अंतिम दिन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित पंकजा मुंडे भी पहुंची

Crime - वाहन चोरी कर निकाल देते थे नंबर प्लेट ! शातिर चोर के पास से मिले लगभग 2 दर्जन वाहन !

Image
कोतवाली पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर गिरफ्तार  दो दर्जन चोरी की मोटरसायकले जप्त लगभग 12 लाख रुपये का मश्रुका बरामद  देवास । देवास शहर एंव शाजापुर से आरोपी मोटरसायकलो के लाक तोड़कर वाहन चोरी करता था । देवास शहर के चार थानों में वाहन चोरी के पंजीबद्ध प्रकरणो से संबंधित वाहन जप्त पुलिस ने किए ।  देवास शहर मे हो रही वाहन चोरी पर शिकंजा कसते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा ए.बी. रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटरसायकल चलाते पकड़ा । जिसके कब्जे से शहर देवास मे थाना कोतवाली के अपराध क्र .798 / 20,905 / 20,800 / 20 धारा 379 भा.द.वि . थाना बी.एन.पी.के अप.क्र .582 / 20,565 / 20 धारा 379 भादवि थाना नाहरदरवाजा के अप.क्र . 335/20 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाईन के अप . क्र . 462/20 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली जिला शाजापुर के अप.क्र . 384/20 धारा 379 भादवि एंव आसपास के क्षेत्र से चोरी की गई दो दर्जन विभिन्न कंपनियो की मोटरसाकले बरामद हुई है । आरोपी के अन्य साथियो की तला...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सोनकच्छ क्षेत्र में राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

Image
राष्ट्रीय सुशासन दिवस विजेंद्र नागर,  9111148214 सोनकच्छ:- सोनकच्छ में शुक्रवार को  विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम मंडी व्यापारी धर्मशाला में आयोजित किया गया जहां पर सभी लोगों ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में देश का विकास बड़ी तेजी से हुआ है यह उनकी ही देन है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हर गांव मे सड़के  बन गई है जो कि लोगों के लिए यातायात का बेहतर साधन बना हुआ है। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी संबोधन किया कार्यक्रम का संचालन राजेश  बारोड एवं आभार प्रदर्शन सोनकच्छ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पीलवानी ने किया। कार्यक्रम में अनुभव विभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया, तहसीलदार जी एस पटेल, कृषि अधिकारी बीएल ठाकुर, नायब तहसीलदार सुनील पीडियार, आर आई राजभान सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष दीपशिखा दशरथ यादव, माया पुरी गोस्वामी, भाजपा...

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती पर हुई मेराथन दौड , विधायक पटेल ने दिखाई हरी झण्डी

Image
 दौड मे अव्वल आने वाले प्रतिभागियो को किया सम्मानित , स्वच्छता का संदेश देने के लिये हुई मेराथन दौड नगर परिषद और अम्बेडकर सेवा मंच के तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ आयोजन, विधायक ने कहा अटलजी की प्रतिमा स्थापित करायेंगे मूंदी:- पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी  की जयन्ती पर नगर परिषद मूंदी और अम्बेडकर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे अटल चौक मूंदी से मेराथन दौड आरम्भ हुई जो नर्मदा मंदिर शिवपुरी मोहल्ला गांधी चैक  मेन रोड तालाब मोहल्ला होकर अटल चौक मे समाप्त हुई । स्वच्छता के संदेश देने के उद्देश्य से यह मेराथन दौड आयोजित की गई थी इसमे बडी संख्या मे विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओ ने उत्साह से भाग लिया । अटल चौक पर सुबह आठ बजे मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रधासुमन अर्पित किये । उन्होने अटलजी को महान नेता बताते हुये कहा कि उनके जीवन हमे आज भी प्रेरणा देता है । विधायक पटेल ने मेराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । बालक वर्ग मे कुलदीपसिह चौहान प्रथम  प्रियांशु चौहान व्दितीय आयुष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । बा...

सीहोर एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया। एक और परिवार में खुशी लौटाई ।

Image
 सीहोर एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया।  एक और परिवार में खुशी लौटाई । रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो 7828750941 , 9399715340  सीहोर - जब एक माँ अपने बेटे के साथ 16 वर्षीय लापता बालिका की खोजने की गुहार लगाने सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के पास पहुंचती है तो एसपी एसएस चौहान ने रोती हुई माँ को  कहा कि आप चिंता ना करे आपकी बेटी हमारी बेटी और भांजी है जल्द खोज निकालेगे चिंता न करे ।   और आज एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया । दअरसल पूरा मामला आष्टा थाना क्षेत्र का है। कोठरी निवासी बुजुर्ग महिला केसर बाई अपने बेटे के साथ रोते हुए जब सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान कार्यालय में आई थी केसर बाई ने रोते हुए जब अपनी 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की पीड़ा सुनाई तो एसपी एसएस चौहान ने एक माँ के दर्द को समझते हुए कहा कि चिंता ना करे आपकी बेटी हमारी बेटी,भांजी है जिसे हम तत्काल खोजेंगे । तीन सदस्यीय टीम गठित की और 5000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,इस दौरान संवेदनशील पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने माँ के दर्द और मामले की गंभीरता को समझते हुए ...

प्रशिक्षण वर्ग को बनाया प्रचार वर्ग,भाजपा नेताओं को लगी जमकर फटकार, वर्ग में लगाये बेनर,होर्डिंग पोस्टर,फटकार के बाद हटाये।

Image
अतिथि वक्ताओं ने की नाराजगी व्यक्त । रायसिंह मालवीय  की रिपोर्ट आष्टा में शुरू हुआ भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग प्रचार वर्ग  बनकर सीमित रह गया  बताया जा रहा है कि बाहर से आए अतिथियों ने स्थानीय नेताओं को वर्ग में लगे होर्डिंग,फ्लेक्स को लेकर  जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। वही भाजपा नेताओ की पड़ी फटकार पूरे नगर में चर्चा का केंद्र बनी रही ।बताया जा रहा है गीतांजलि गार्डन दो दिवसीय वर्ग में स्थानीय नेताओं ने अपने फ्लेक्स,बोर्डिंग लगा कर रखे थे जिस कारण बाहर से आए अतिथियों ने स्थानीय नेताओं को जमकर फटकार लगा कर खिंचाई की । दअरसल प्रदेश संगठन पूरे प्रदेश में संघ विचारकों ओर पार्टी वक्ताओं को सादगी पूर्ण तरीके से सभी जगह स्थानीय मंडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर आगामी नगरीय चुनाओ को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है । पर आष्टा भाजपा नगर मंडल ने तो पार्टी विचारों और निर्देशो को ताक पर रख कर प्रशिक्षण शिविर को प्रचार प्रसार का माध्यम ही बना डाला ।जिसे देख प्रदेश स्तर से आये वक्ताओं ने बहुत नाराजगी व्यक्त की । और नगर मंडल को सीधे सीधे खरी खरी सुनाई । दो टूक,हम टिकिट वितरण क...

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन।

Image
 सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन। साजिद पठान की रिपोर्ट   सुशासन दिवस पर ली स्वच्छता की शपथ पीपलरावाँ । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एक दिन पूर्व गुरुवार को नप कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई । सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों द्वारा वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया । संस्था पहल के समन्वयक गौरव जायसवाल द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । स्वच्छता पर्यवेक्षक शिवनारायण कुलेथिया , लेखापाल राजेंद यादव , के शियर वकिल मंसुरी , पंकज जायसवाल , प्रहलाद शिंदे , रामलाल अंगोरिया , अजेश डुमाने , राधेश्याम बैरागी ,  धर्मेद डुमाने उपस्थित थे ।   सोनकच्छ भोरसा नगर में भी  भाजपा ने आज सुबह से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का काम सेवा कार्य के रूप में शुरू किया |  कई जगह सेवा कार्य शुरू हुए वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेश को भी भाजपाई सुन रहे हैं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण पर पुष्पांजलि दी गई और अटल जी के व्यक्तित्व कृत...

घंसौर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन*

Image
  पेसा एक्ट को धरातल पर लागू किया जाये - गोगपा   तरुण जैन की रिपोर्ट  घंसौर -  तहसील मुख्यालय के घंसौर मंडला तिराहे स्थित खैरमाई में पेसा एक्ट और वनाधिकार को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में बिगत दिवस को जिला स्तरीय विशाल जनांदोलन का आयोजन किया गया, जहां आयोजित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार पीयूष दुबे एवं नायब तहसीलदार रविन्द्र पारधी को सौंपा गया जहां सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पेसा एक्ट कानून आदिवासियों के लिए बनाया गया है लेकिन सरकार ने अब तक इस कानून को धरातल पर लागू नहीं किया है, वन अधिकार अधिनियम 2006 का पूर्ण परिपालन कर वन भूमि पर काबिज वनवासियों को पट्टा दिया जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के चांदा, मुनारा को सुव्यवस्थित कर सीमांकन कराया जाए,  भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है इसलिए जनजातियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए ग्रामों में विकास कार्य किए जाएं, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में ग्रामों की खनिज संपदा संसाधनों के खनन व्यापार में अनुसूचित जनजाति क्षेत...

राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर का सीधा प्रसारण टोंक खुर्द में

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टोंकखुर्द द्वारा आज दिनांक 25 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर का सीधा प्रसारण टोंक खुर्द में रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष सोलंकी, कन्हैया विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह चावड़ा, पूर्व जिला संयोजक संदीप गुर्जर, रायसिंह सेंधव, श्याम गालोंदिया, नगर अध्यक्ष टोंकखुर्द रवि राठौर, अश्विनी व्यास, हरिओम, हर्ष, अजय, शिवम(भगत), अरविंद, लखन, राजकुमार, गौरव, उदित, सुमित, मनीष, देवराज, सनी जैन, मोहन, निखिल विशाल, विष्णु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 

नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण प्रकरण में वन मंडल अधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी बनाने के पूर्व ही दिया जवाब !

Image
राहुल परमार , देवास ।  देवास वन मंडल में कुछ दोनों पूर्व नियम विरुद्ध श्री शंकर लाल यादव का स्थानांतरण बांधवगढ़ से उपवन मंडल अधिकारी कन्नौद किया गया था। श्री शंकर लाल यादव वर्ष 2017 से कन्नौद से ही उप वन मंडल अधिकारी, कन्नौद के रूप में पदस्थ थे। माह नवंबर 2019 में उनका का स्थानांतरण बांधवगढ़ किया गया था उसके  बाद  उनको माह नवंबर 2019 में देवास वन मंडल से बांधवगढ़ के लिए भार मुक्त कर दिया गया था । सुत्रों की माने तो इसके बाद श्री शंकर लाल बीमारी का बहाना करके अनुपस्थित हो गए और 1 साल 1 माह बाद किसी प्रकार से अपनी पोस्टिंग कन्नौद करवा कर बिना बांधवगढ़ से भार मुक्त हुए ऑर्डर के दूसरे दिन बाद देवास उपस्थित हो गए और  कन्नौद का प्रभार भी एजूम कर लिया। इस पर  कन्नौद में अभी 6 माह पूर्व भी पदस्थ हुए श्री कैलाश वर्मा जिनका रिटायरमेंट 3 महीने बाद है, उच्च न्यायालय इंदौर से स्थगन आदेश ले आए । स्थगन आदेश में शासन से 4 सप्ताह में जवाब मांगा था।  Dewas - नियमों को ताक में रखकर वन विभाग में हुई पदस्थापना ने किया हैरान ? 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://www.bharatsagar.page/2020/12/b...

सोनकच्छ के इन्दौर-भोपाल हाईवे पर बुधवार रात में दो अलग अलग स्थानों पर सडक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।और दो लोग गंभीर घायल हो

Image
 स्लग.. दुर्घटना में दो की मौत दो घायल लोकेशन.. सोनकच्छ साजिद पठान की रिपोर्ट दो अलग अलग सडक दुर्घटना में दो युवकों की मौत सोनकच्छ -- पुलिस एसआई राजेश बरेले ने बताया कि पहली सडक दुर्घटना हाईवे पर पिलवानी चौराहे पर रात 10 बजे सडक क्रास कर रहे युवक रणधीरसिंह ठाकुर 28 वर्ष निवासी लालखखेडी सोनकच्छ के साथ घटित हुई, जिसे सडक क्रास करते समय तेज गति चार पहिया वाहन चालक जो भोपाल की ओर से आ रहे थे ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण रणधीरसिंह को गंभीर चोट आई और उसकीं घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  दुसरी दुर्घटना हाईवे पर ही सोनकच्छ के धतुरिया फाटा पर हुईं, जहां सडक किनारे मारुती वेन मे सवार चार लोग वेन खराब होने के कारण परेशान हो रहे थे, जिस को देख लोडिंग टेम्पो चालक भगवान सिँह पिता रामसिंह मीणा 32 वर्ष निवासी भवानीनगर सावेर रोड इन्दौर वेन सवारों की मदद के लिए रुका और एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ओर भगवानसिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम सोनकच्छ के शासकीय अस्पताल में किया गया। वहीं इसी दुर्घटना में वेन मे सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई जिन्हें देवास जिला अ...

बारात में नाचते हुए सांवेर सोनकच्छ कालीसिंध नदी के पुराने पुल से नीचे गिरे दो युवक एक की मौत

Image
बारात में नाचते हुए सांवेर सोनकच्छ कालीसिंध नदी के पुराने पुल से नीचे गिरे दो युवक एक की मौत विजेंद्र नागर - 9111148214 सोनकच्छ :-  गुरुवार रात बारात के पीछे नाचते हुए दो युवक बस स्टैंड के पास स्थित कालीसिंध नदी के पुराने पुल से नीचे गिर गए दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया घटना की जानकारी लगते ही पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ा बारात के डीजे को भी बंद कराया। जानकारी के अनुसार ग्राम सांवेर की तरफ से एक बारात सोनकच्छ की और आ रही थी बारात में डीजे बज रहा था और बाराती जोरदार तरीके से नाच रहे थे बारात में बज रहे डीजे के गानो को सुनकर वहां से गुजर रहे पिपलिया बक्सु निवासी 32 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह व 30 वर्षीय लखन पुत्र नानूराम बड़कानिया नाचने लगे नाचते-नाचते एक दूसरे के गले मिले और इस बीच दोनों संतुलन बिगड़ने से कालीसिंध नदी के पुल से नीचे गिर गए पीछे आ रहे  युवकों ने उन दोनों को नदी में गिरते हुए देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही आरक्षक उमराव पायलट हेमेंद्र भाटी घटनास्थल पर पहुंचे दोनों युवकों...

सोनकच्छ में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गाय व युवक को मारी टक्कर मौके पर गाय की मौत, युवक हुआ घायल

Image
अधिकारी ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गाय व युवक को मारी टक्कर विजेंद्र नागर - 9111148214 सोनकच्छ :-  नगर के वार्ड क्रमांक 3 फौजदार कॉलोनी में किराए से रह रहे महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) प्रवीन जैन अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 7534 से कहीं जा रहे थे तभी सुबह 11:30 बजे कॉलोनी में ही मोड़ पर खड़े एक 20 वर्षीय युवक आनंद पिता सुरेश दीक्षित निवासी फौजदार कॉलोनी व समीप ही  रोड पर एक  खड़ी गाय को जोरदार टक्कर मार दी।  घटनास्थल पर स्थित लोगों ने बताया की परियोजना अधिकारी की गाड़ी इतनी तेज गति मे थी कि गाड़ी खड़ी गाय को भी टक्कर मारते हुए उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। गाय बुरी तरह कार के बीचो बीच फंसी हुई थी और दर्द से तड़प रही थी।   वहां उपस्थित सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने तड़पती गाय को कार के नीचे से निकाला और पानी पिलाने का प्रयास किया,  किंतु गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही गाय ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरी ओर टक्कर से युवक भी घायल हो गया।  युवक के परिजन तुरंत युवक को अस्पताल ले गए डॉक्टर ने उपचार कर ...

Ujjain - पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में सुशासन दिवस का आयोजन

Image
उज्जैन- ।  मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर के 1 दिन पूर्व 24 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु आदेश किया गया है। आदेश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रूहल, उपुअ श्री एन.के. मालवीय द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के समस्त स्टाफ को यह शपथ दिलाई गई:- मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं/ लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी सहभागी जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी।  प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी। शपथ उपरांत अतिरिक...

सफाई कर्मचारी से परेशान वार्ड वासी, सीएमओ से की शिकायत

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ वार्ड क्रमांक 7 में साफ सफाई कर्मचारी से जब वार्ड वासियों ने बोला कि आप साफ सफाई ठीक तरह से करो और अपना जो व्यहार है वह थोड़ा नरम रखो इस पर सफाई कर्मचारी ने दादागिरी पूर्वक बोलते हुए कहा कि आप मेरी शिकायत कर दीजिए , इतना कहते ही वार्ड वासियों ने स्वच्छता पर्यवेक्षक को वार्ड में ही बुलवाया और उनसे कहा कि आपका कर्मचारी इस तरह का व्यवहार करता है उन्होंने कहा कि  इसे इस वार्ड से हटा दिया जाएगा और अच्छा कर्मचारी भेज दिया जाएगा आपकी समस्या का समाधान तुरंत  कर दिया जाएगा । अब देखना है वार्ड वासियों की समस्या का समाधान कितने समय में होता है वरना वासी अति शीघ्र ही नगर परिषद के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे। सीएमओ ने वार्ड वासियों को कार्यवाही का भरोसा दिया।

39 दैनिक श्रमिक कर्मचारियों के बाद 14 पर और गिरी गाज

Image
नगर परिषद के कर्मचारियों के रिश्तेदार किसकी छत्रछाया से ले रहे थे वेतन खड़े हो रहे हैं कई सवाल, मामले में सीएमओ मौन  !

आष्टा अनुविभाग पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त, 5 क्विंटल महुआ लाहन किया नष्ट!

Image
 आष्टा अनुविभाग पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त, 5 क्विंटल महुआ लाहन किया नष्ट! 04 आरोपी गिरफतार रायसिंह मालवीय  / जिला ब्यूरो  जिले में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अवैध कच्ची शराब के धरकपड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं एसडीओपी श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा अनुभाग के थाना जावर अन्तर्गत मोगियापुरा में अवैध कच्ची शराब की सर्चिग हेतु थाना जावर, थाना पार्वती एवं थाना आष्टा के पुलिस बल को साथ लेकर दबिश दी गई, दबिस के दौरान लगभग 5 क्विंटल महुआ लाहन एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये तथा मोगियापुरा निवासी 04 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई ।  उक्त कार्यवाही में एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के साथ श्री मदन इवनेे थाना प्रभारी जावर,  प्रवीण जाधव थाना प्रभारी पार्वती, थाना आष्टा से सबइंस्पेक्टर  निकिता सिंह, थाना जावर से सबइंस्पेक्टर चन्द्रशेखर डीगा, सबइंस्पेक्टर नवल सिंह बघेल,  सबइंस्पेक्टर कृष्णा मण्डलोई...

सुखा खाद्यान सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
भाजपा ने देश के विकास के लिए अनेकों  जनकल्याणकारी योजनाऐं चलाई-  मं.अ.  राजपूत

Crime - तस्कर कर रहे अधिकारियों को गुमराह ! शातिर खेल का हुआ पर्दाफाश !

Image
मन्दसौर-नीमच में नई नई कई तस्कर लॉबीया सक्रिय, जब कभी पकड़ाए माल इनका तो राणा का दे डालते है नाम उछाल, अधिकारियों को ग़ुमराह करने के शातिर खेल का हुआ पर्दाफाश ! 

Crime Special - पुलिस की कार्यवाही पर सराहना या प्रश्न चिन्ह ? वर्षों से जारी अवैध कारोबार पर पुलिस का डंडा !

Image
क्यों अबसे पहले मुखबिर नही हुए सक्रिय ?  सालिगराम ढाबे के पीछे आखिर कब से जारी था अवैध कारोबार ?  और किसके संरक्षण में हो रही थी काली कमाई  ?  अवैध शराब, पेट्रोल और डीजल चोरी, काला ऑइल और कई अवैध गतिविधियों में सक्रिय आरोपी ?  पुलिस की कार्यवाही पर सराहना या प्रश्न चिन्ह ?  राहुल परमार, देवास ।   समाचार है कि कालाबाजारी के लिए अवैध संग्रहण किए जा रहे डीजल(Diesel) , काला आईल और अवैध शराब पर पुलिस (Police)ने आधी रात में कार्यवाही कर 26 लाख 72 हजार का मश्रुका जप्त करने में सफलता हासिल की । वैसे इस मामले का खुलासा पुलिस (Police)  प्रेस नोट के माध्यम से पहले कर चुकी थी और आज की प्रेस वार्ता में भी कर दिया। पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक देवास डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा जिला देवास में कालाबाजारी , अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया था । जिसमे पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम खटाम्बा के सालगराम ढाबे के पीछे अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए अवैध संगृहण किए जा रहे के स्थान पर दबिश दी।  दबिश मे बडी मात्रा मे डीजल और का...

Dewas Crime- देवास में डायरी सिस्टम चरम पर ! सूदखोरां पर कार्यवाही में जब्त हुई 25 लाख की संपत्ति !

Image
- सूदखोरो के खिलाफ देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही ! - ऊँचे ब्याज दर पर पैसा वसूली गाडियों एवं मकानो पर कर लेता था अवैध कब्जा  ! - सूदखोर माफिया से 30 गाडियां जप्त की , अब वापस दिलावायेगी पुलिस !  - लगभग 25 लाखका गश्रुका बरामद !      शहर में सूदखोरी की बात तो आम हो चुकी है। लेकिन इस बार पुलिस ने एक शिकायत पर कार्यवाही कर देवास में सूदखोरों की हवा टाईट कर दी है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में किया। देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भूमाफिया , रेत माफिया, नशा मुक्ति, सूदखोर , मिलावटखोर एवं महिला सबंधी अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत की जा रही लगातार कार्यवाही के चलते एक टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना औधौगिक क्षेत्र द्वारा सूदखोर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना औ.क्षेत्र जिला देवास अपराध धारा 384,506,34 भावदि एवं 3/4 म.प्र ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी सुरेश व कपिल एवं मोटर सायकल की पतारसी हेतु आरोपीगणो के घर दबीश दी गई । जिसमें आरोपी कपि...

सड़क हादसे में तीन मौतें, डकाच्या में खेत पर मिला शव !

Image
पोस्टमार्टम के लिए नही मिली जगह, स्वास्थ्य कर्मचारी भी नदारद

पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, पति ने गटक लिया जहरीला पदार्थ..

Image
दोनों को गंभीर अवस्था में किया जिला अस्पताल में भर्ती 

राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के राष्ट्रिय महामंत्री का स्वागत

Image
देवास एबी रोड स्थित कार्यालय पर प्रदीप चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं दीपक सौराष्ट्रीय एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अधिवक्ता का साफा व श्रीफल ,पुष्प माला से स्वागत किया व धर्मेन्द्र सिंह मालवीय के राष्ट्रीय दायित्व से संगठन में मजबूती होगी प्रदीप चौधरी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खलील अहमद शेख, श्री राम साहनी, बाबू लाल फतरोड, मंदरूप मालवीय एवं युवा कांग्रेस नेता मनीष मालवीय, संतोष मालवीय, जितेंद्र मालवीय,मनोज अमझेरिया, हरि ठाकुर, अजय मालवीय एवं अभिभाषक साथी विनोद वर्मा, जितेंद्र सूर्यवंशी, विकास सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे ।

देवास आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही ! 06 प्रकरण पंजीबद्घ कर विभिन्न क्षेत्रों में दबिश !

वृत्त देवास ब के ग्राम बरोठा, देवास अम्बेडकरनगर,तथा वृत्त  देवास अ के सियापुरा में कार्यवाही कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर  20 लीटर  अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त और लगभग 400 लीटर महुआ लहान  जप्त कर नष्ट किया जप्त सामग्री  की कीमत 24000 रु विभाग द्वारा बताई जा रही है  आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर  चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर  के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के  नेतृत्व में वृत्त देवास ब के ग्राम बरोठा, देवास अम्बेडकरनगर तथा वृत्त  देवास अ के सियापुरा में कार्यवाही की गई । कार्यवाही में कुल 20 लीटर  अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त और लगभग 400 लीटर महुआ जप्त कर नष्ट किया गया । जप्त समस्त  सामग्री  की कीमत 24000 रु  है । कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। कार्यवाही में आबकारी उपनिर...

#सोनकच्छ तहसील का गांव पान्दा जागीर देख रहा है विकास की बाट, सरपंच से लेकर विधायक ने नहीं किया कुछ भी विकास !

Image
 विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 सोनकच्छ:-  सोनकच्छ विधानसभा के गांव पान्दा जागीर  में मुख्य मार्ग जहाँ से गांव वालों व् अन्य लोगों का आवागमन निरंतर बना रहता है और उसी मार्ग का पंचायत की अनदेखी के कारण बद से बत्तर हाल है विषय यह है कि गांव में मुख्य मार्ग जो कि आंतरिक मार्ग भी है और उसी मार्ग से नाला भी निकलता है, बारिश के समय में जल जमाव की बड़ी भयंकर स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे गांव के लोगों का निकलना मुश्किल होता है खास कर बुजुर्ग , महिला व् दिव्यांगों को काफ़ी कठिनाई होती है । उक्त समस्या के विषय में सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह रायपुरिया ने पांच वर्ष पूर्व  पंचायत सरपंच ,तत्कालीन विधायक राजेंद्र वर्मा , कलेक्टर महोदय को जन सुनवाई तथा अंत में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई लेकिन केवल वैकल्पिक सुधार हुआ उसके बाद समस्या जस की तस हो जाती है वर्तमान विधायक को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था तथा सांसद  महेंद्रसिंह सोलंकी को भी आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई भी प्रतिनिधि गांव में नहीं आया । कही नाला/मार्ग दलित मोहल्ले से लगा हुआ है इसलिए प...

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया

Image
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नगर भोरासा पहुंचे | कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया | भौरासा फाटा पर पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया । साजिद पठान की रिपोर्ट सोनकच्छ के भोरासा नगर भोरासा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नगर भोरासा में प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर पहुंचे उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व जिला महामंत्री राजेश यादव उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को लेकर‌ कार्यकर्ता बहुत उत्साहित थे|  इस अवसर पर खातेगांव विधायक आशीष शर्मा पूर्व विधायक सोनकच्छ राजेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत महापौर देवास सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष ठा.राजेंद्र सिंह मोडरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता तेजसिंह जी बघेल, जिला पंचायत सदस्य मुकेश मालवीय, सरपंच संघ अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पप्पी यादव, मंडल महामंत्री संजय यादव ,अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

पीपलरावां- मां अंबे की ज्योत का हुआ विसर्जन .....

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावां । ग्राम जोलाय में पांच दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन ग्रामीणों ने मां अंबे की जोत का पूजन अर्चन किया गया । साथ ही रात्रि को भजन भी गाए गए।  अंतिम दिन सोमवार को मां अंबे की जोत रूपी गरबे का भव्य जुलूस निकाला गया। ग्रामीणों ने गरबे का पूजन अर्चन किया गया । नृत्य गीत गाते हुए गरबे का विसर्जन किया गया । यह जानकारी कवि सुरेंद्र कुमार जोशी ने दी ।

विकास कार्यों से अभिभूत होकर पूर्व पार्षद सेन का किया सम्मान

Image
 विकास कार्यों से अभिभूत होकर पूर्व पार्षद सेन का किया सम्मान देवास। वार्ड क्रमांक 25 के पूर्व पार्षद मनीष सेन का रविवार को वार्डवासियों ने सम्मान किया। विगत 5 वर्षों में वार्ड के चहुमुखी विकास कार्यों से अभिभूत होकर गणमान्य नागरिकों व अग्रेश्वर सेवा समिति द्वारा समारोह आयोजित कर यशस्वी पूर्व पार्षद श्री सेन का शाल-श्रीफल व प्रशंसा पत्र भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिला महामंत्री राजेश यादव, मनोहर भालेराव, रविन्द्र भारद्वाज, इंद्रजीत जुनेजा, शंकरलाल तलरेजा, रमेश ठाकुर, नीरज व्यास, भेरूसिंह चावड़ा, राजकुमार ठाकुर, राजेश चावड़ा, महेश बोड़ाना, हरिओम राठौर, सुमेर सिंग चावड़ा, प्रमोद कटारिया, दिपेश चौधरी, प्रवीण योगी, विजय वर्मा, निखिल नरवरिया, हर्ष अरोरा, दीपक पवार, नितेश नाथ सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी व युवाजन उपस्थित थे। आभार शैंकी जुनेजा  ने माना व संचालन पंकज वर्मा ने किया। 

Dewas Crime - गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई !

Image
देवास। गांजे की तस्करी करते हुए दो लोगों को अलग-अलग थानों की पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से 1 किलो 800 ग्राम व दूसरे के पास से 7 किलो 500 ग्राम गांजा पकड़ा है। दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध एनपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।  खबर.... अंदर की ... - आखिर क्यों महापौर ‘‘पतिनिधि’’ बनने के लिए ग्रहणी पत्नियों के नाम फोटो और बायोडाटा लेकर घूम रहे है ? 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2995        कोतवाली पुलिस ने अंबेडकर नगर रेलवे पटरी के पास से एक आरोपी भगवानसिंह पिता करण सिंह चौहान निवासी महांकाल कॉलोनी को 1 किलो 800 ग्राम गांजा ले जाते हुए पकड़ा है। उक्त गांजे की किमत लगभग 30 हजार रूपए बताई गई है। इसी तरह देर रात को सिविल लाईन थाना पुलिस ने मायादेवी कॉलेज के पास से आरोपी अरकान मंसूरी पिता शाकिर मंसूरी उम्र 20 वर्ष निवासी हब्बू मामू का मकान,गली नंबर 5 लोहे का पुल उज्जैन को गांजे की तस्करी करते हुए धरदबोचा है। पुलिस ने बताया की आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से 7 किलो 500ग्राम गांजा जिसक...

Breaking News/Sehore- एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ !

Image
बड़ी खबर/सीहोर संवाददाता, रायसिंह मालवीय एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ परिवार में पति, पत्नी और 2 बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ  आष्टा के ग्राम आनंदीपुरा में निवास करता है परिवार !  गंभीर हालत में आष्टा से सीहोर ,सीहोर से भोपाल किया रेफर फिलहाल इस प्रकार के कदम उठाने का कोई भी कारण ज्ञात नही

संस्था श्री राधे ग्रुप ने किया विक्रमसिंह पवार का स्वागत

देवास। संस्था श्री राधे ग्रुप अमोना द्वारा डेली कॉलेज में विक्रम सिंह पवार को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त होने स्वागत किया गया। लखनदास बैरागी ने बताया कि गु्रप के सदस्यों ने पैलेस पहुंचकर नवनिर्वाचित श्रीमंत पवार को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से बालकृष्ण वर्मा, नितेश मायडा, निर्मल राज सोलंकी, नरेंद्र सोलंकी, राहुल दरबार सनी मालवीय, श्याम चौहान, राजपाल ठाकुर, राहुल मालवीय, सूरज बैरागी, गोलू मेहता एवं संस्था के सदस्य गण उपस्थित थे। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत सूखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) स्व सहायता समूह एवं शाला प्रभारी को वितरण कार्यक्रम संपन्न

Image
  मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत सूखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) स्व सहायता समूह एवं शाला प्रभारी को वितरण कार्यक्रम संपन्न रायसिंह मालवीय  आष्टा | शासन के निर्देशों के अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूखा मध्यान्ह (तेल एवं दाल) शाला स्तर से प्रदान करने हेतु शालाओं में संलग्न स्व सहायता समूह एवं शाला प्रभारी को उपलब्ध कराने हेतु जनपद शिक्षा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष दारा सिंह पटेल एवं नरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए | योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए प्रधानाध्यापक एवं स्वयं सहायता समूह को निर्देशित किया गया एवं सूखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) के पैकेट प्रदाय करते हुए मार्गदर्शित किया कि शाला अध्यनरत प्रत्येक छात्र/छात्राओं को शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग के आधार पर खाद्यान्न वितरण किया जाए ,जो छात्र शाला में अध्ययनरत है किंतु...