उज्जैन एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही ! पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से पकड़ा करोड़ों का आईपीएल सट्टा

सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद


 



विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214


आबूधाबी में खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर नीमच के सटोरिये करोड़ों के दांव लगवा रहे थे। मुखबिर से खबर मिलने पर एसटीएफ उज्जैन की टीम ने देवास जिले की सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद कर जब्त की। मामले में एसटीएफ उपनिरीक्षक जेएस परमार व उनकी टीम द्वारा पकड़े गए सभी सटोरियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ एसटीएफ पुलिस की पूछताछ की मांग को लेकर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्रीमती रूचितासिंह गुर्जर ने दो दिन का पीआर दिया। एसटीएफ उप-निरीक्षक जेएस परमार ने बताया कि पकड़े गए सभी सटोरिये नीमच निवासी है। जिसमें रितेश उर्फ कालू पिता रमणलाल जैन, प्रशांत उर्फ गुल्लू पिता रमेशचन्द्र जसवानी, सुनील उर्फ चिक्की पिता गोपाल गोयल, इसरार पिता निशार अली, जाहिद पिता मोहम्मद शहीद कादरी, ब्रजेश उर्फ बन्टू पिता रमणलाल जैन को गिरफ्तार किया।



उक्त मामले में रिसोर्ट संचालक से भी पूछताछ जारी है व रिसोर्ट में ठहरने वाले मुसाफिरों के आने-जाने का रजिस्टर भी हमारे पास जब्त है। पकड़े गए सटोरिये लैपटाॅप पर पेन ड्राईव से आरएसीइ साॅफ्टवेयर के माध्यम से सट्टा लगाने वाले लोगों के एकाउंट में लेनदेन का हिसाब करते थे। 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस भी संभवतः बड़े शहर के सटोरियों की मदद से बनवाया गया है जिसमें एक साथ एक बार में 26 लोग कनेक्ट होकर बात कर सट्टा लगा सकते हैं। एसटीएफ टीम में उप-निरीक्षक परमार के साथ सउनि. देवेन्द्र कुशवाह, आरक्षक सुनिल झा, आरक्षक पुष्पेन्द्र यादव, आरक्षक राजपालसिंह यादव, आरक्षक संजय शुक्ला, आरक्षक राजेन्द्र परिहार मौजूद थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !