सोनकच्छ के ग्राम सांवेर पुलिस द्वारा दबिश मे पकड़े सटोरिये,  मोबाइल सट्टा एवं नगदी की जब्त

 


सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214
देवास जिले के तहसील सोनकच्छ थाना के अंतर्गत ग्राम सांवेर में  शनिवार को पुलिस द्वारा दबिश डालकर सटोरियों को पकड़ा।  
यहां स्टोरियों कि तादाद बढ़ती जा रही है छोटे एवं बड़े सभी को सट्टे कि लत लगी हुई है।  लेकिन इसकी भनक पुलिस को अभी तक नहीं लगी।    जब मीडिया ने थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती जी को अवगत कराया थाना प्रभारी महोदय ने अपनी टीम को तत्काल रवाना किया और  बीट अधिकारी राजेश बाघेला एवं कुछ आरक्षक अपने वाहन से गए एवं  सटोरियों को धर दबोचा। सटोरियों से 1650 मोबाइल सट्टा पर्ची आदि प्राप्त की है एवं  सांवेर में कई महीनों से काफी तादाद में गांजा बिक रहा है लेकिन इसके भी पुलिस को भनक नहीं है मीडिया ने थाना प्रभारी को अवगत कराया,  उनका कहना है कि इसकी जाँच कि जाएगी अगर  जांच के उपरांत कोई दोषी  पाए गए तो उस पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग