सीहोर SP, ASP ने स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला
रायसिंह मालवीय ,782875094, 9399715340
सीहोर ! स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला ।आज दिनांक 07 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, एसडीओपी नसरूल्लागंज प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री कविता डामोर, निरीक्षक उषा मरावी, सूबेदार देवनारायण पाण्डे एवं अन्य स्टाफ के साथ भाउखेड़ी स्थित कन्हैया गौशाला का भ्रमण किया एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिपावाली त्यौहार के उपलक्ष्य में तैयार की गई सामग्री को सभी के द्वारा क्रय किया गया तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये सामान की सराहना करते हुये उनका मनोबल और हौसला बढ़ाया।
Comments
Post a Comment