पत्रकार अर्नब गोस्वामी की बिना जांच किए गिरफ्तारी को लेकर प्रेस क्लब सोनकच्छ ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214
सोनकच्छ ! नगर में गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्थानीय तहसील परिसर में R-भारत चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी की बिना जांच किए गिरफ्तारी को लेकर प्रेस क्लब सोनकच्छ द्वारा तहसीलदार जीएस पटेल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया l प्रेस क्लब के सदस्यों ने मांग की संपादक को जिस प्रकार बिना जांच किए गिरफ्तार कर महाराष्ट्र मुंबई पुलिस देश के चौथे स्तंभ को कुचलने का प्रयास कर रही है वह अत्यंत ही निंदनीय एवं लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय है जिस प्रकार से आमजन की आवाज एवं समस्याओं को उठाने वाले पत्रकारों के साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह अत्यंत खेद जनक है एवं प्रेस क्लब इसकी कड़ी निंदा करता है तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है। प्रेस क्लब द्वारा जब अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया को ज्ञापन देने के लिए समय मांगा जिसमे अनुविभागीय अधिकारी ने समय नही होने का हवाला देते हुए पत्रकारों से मिलने से मना कर दिया। तत्पश्चात प्रेस क्लब ने तहसीलदार जीएस पटेल को ज्ञापन लेने का अनुरोध किया, जिस पर तहसीलदार पटेल ने आदर पूर्वक ज्ञापन लिया। गौरतलब है कि पिछले 3 महीनों में एसडीएम कार्यालय में काम गति धीमी से पड़ गई है, परेशान व्यक्तियों वरिष्ठ नागरिकों सहित पत्रकारो के द्वारा जब वर्जन सहित नगर व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर फोन लगाया जाता है। एसडीएम तरेटिया फोन नही उठाती है, जिसके कारण क्षेत्र में लोगो की परेशानियों बढ़ता देखा जा सकता है। गुरुवार को भी जब प्रेस क्लब ने ज्ञापन के संबंध में एसडीएम से मिलना चाहा तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया, साथ ही एसडीएम कार्यालय पहुँचने पर भी समय नही दिया।
ज्ञापन सौंपने दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भारतकुमार लूनिया, सुनील श्रीवास्तव, राजेश बिजोनिया, अंकित जाजू, जगदीश चंद्र जोशी कैलाश जोशी हेमेश सिसोदिया, पवन परमार सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment