ऑन लाइन फ्रॉड का खुलासा, पुलिस की सक्रियता से 70000/- रुपए वापस मिले
दीपाखेड़ी ! विजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी दीपाखेड़ी द्वारा दिनांक 27.10.2020 को फा्रॅड होने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र इस आशयित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया गया कि ओ.एल. एक्ट पर अपना ट्रेक्टर बेचने हेतु विज्ञापन दिया था जिसकी डील के संबंध में मुकेश यादव नाम व्यक्ति का कॉल उसके पास आया एवं सौदा तय होने पर मुकेश यादव द्वारा बताया गया कि आपके खाते में 70,000/-रूपये बयाने के रूप में भेजे हैं, जिसे कन्फर्म करने हेतु 01 रूपये का ट्रांजेक्शन आपके द्वारा किया जाना हैं आवेदक द्वारा 01 रूपये का ट्रांजेक्शन कर ओटीपी दिया गया, परिणामस्वरूप विजेन्द्र के आईसीआई बैक के खाते से दिनांक 27.10.2020 को 49,999/-रूपये एवं 19,999/-रूपये की राशि अवैध रूप से अज्ञात व्यक्ति द्वारा डीजिटल वॉलेट के माध्यम से आहरित कर लिये गये । मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान ने उक्त आवेदन पत्र सायबर सेल की टीम को दिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये । जिस पर सायबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ट्रांजेक्शन से संबंधित वालेट कम्पनी के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया, जिसके परिणामस्वरूप फ्रॉड संबंधी सपूर्ण राशि 69998/-रूपये विजेन्द्र के खाते में दिनांक 29.10.2020 को वापस जमा हो गये । आवेदक श्री विजेंद्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने पैसे वापस प्राप्त पुलिस पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं साइबर टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Comments
Post a Comment