लक्ष्मीनगर सांवेर में गंदगी से परेशान हो गए लोग एसडीएम से लगाई गुहार
बदबूदार बंद नाली को खुलवा कर गहरी करवाने हेतु महिलाओ ने एसडीएम को आवेदन दिया
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214
सोनकच्छ - लक्ष्मीनगर मोहल्ला सांवेर में गंदगी से परेशान महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर एसडीएम शिवानी तरेटिया को समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हमारे मोहल्ले की एक नाली जो बाबूलाल मालवीय के घर से चिंतामण जायसवाल के घर तक है जिसका गंदा पानी रोड पर बहता रहता है जो रोड के ऊंचे होने के कारण पानी रोक रहा है एवं मोहल्ले में गंदगी फैल रही है जिसके कारण लोगों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और भारी मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं। नाले का गंदा पानी नल जल योजना के चेंबर में भी बह रहा है जिससे नल का पानी गंदा हो रहा है। उक्त समस्या के विषय में ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई नाली को गहरी कर गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग लक्ष्मीनगर के लोगों द्वारा की गई।
Comments
Post a Comment