कमलनाथजी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की  फिर बनेगी सरकार.... भाजपा को दो -तीन सीट से ज्यादा नहीं आने वाली.....

साजिद पठान की रिपोर्ट


पीपलरावा  पीपलरावा के वार्ड क्रं 1 में हो रही भागवतकथा को सुनने पहुंचे  कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री तथा सोनकच्छ के वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ।वहीं पूर्व मंत्री वर्मा ने शनिवार को जारी हुए एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के साथ मध्यप्रदेश की जनता ने चुनाव लड़ा है। वहीं सोसायटी में यूरिया की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले साल कमलनाथजी मुख्यमंत्री थे ,तब यूरिया की बिलकुल भी कमी नहीं आई थी।उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार आई है।तब तब किसान खून के आंसू रोता है।किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाता है और न ही बीज।दरअसल रविवार को पूर्व मंत्री नगर पीपलरावां में चल रही भागवत कथा में शामिल होने आए थे।जहां उन्होंने कथावाचक पंडित राजेश्वर  नागर से आशीर्वाद प्राप्त किए।


 


 


 



 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग