कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष

रायसिंह मालवीय]  7828750941, 9399715340



सीहोर ! कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सीहोर के आष्टा के युवा कांग्रेस नेता हेमराज परमाल को उनकी सामाजिक छवि ,राजनीतिक और  सामाजिक   सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष  प्रवीण मांगरिया जी की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद् का मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त संगठन सन 1977 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा इस कि शुरुआत की गई थी । बाद में 2001 में पी. एल. पूनिया जो कि पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष -  राष्ट्रीय अ.जा. आयोग , नई दिल्ली ने इसका नेटवर्क समूचे भारत देश मे पहुंचाया, जो कि 18 राज्यों में बहुत अधिक सफल हुआ । अभी देश में समरसता, समतामूलक समाज , किसी भी वंचित, दुखी पीड़ित को संविधान में निहित अधिकारों  का हनन न हो इस हेतु परिषद कार्य कर रही है । एच आर परमाल को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाजजनो ने बधाई दी है ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग