हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में मनोज चौधरी के विजय होने पर सोनकच्छ में निकला विजय जुलूस
सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214
हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव में मनोज चौधरी के विजय होने के बाद सोनकच्छ में विजय जुलूस निकाला गया। जैसे ही भाजपा समर्थकों को यह जानकारी मिली कि मनोज चौधरी जीत की ओर बढ़ रहे हैं उन्होंने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव के नेतृत्व में जुलूस की तैयारी शुरु कर दी। जैसे ही मनोज चौधरी ने 12000 का आंकड़ा पार गया वैसे ही कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया और वहां ढोल ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे।
पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गए एवं जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात रहे। जैसे ही भाजपा समर्थकों को मनोज चौधरी के जीत की खबर मिली वैसे ही उन्होंने ढोल नगाड़ों एवं फटाको के साथ पूरे सोनकच्छ शहर में जुलूस निकाला एवं एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
Comments
Post a Comment