हाटपिपलिया उपचुनाव में मनोज चौधरी फिर विजेता .... !
देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में काफी कांटे की टक्कर बताई जा रही थी लेकिन पिछली बार के जीत के आंकड़ों के समकक्ष आंकड़ों से भाजपा से प्रत्याशी मनोज चौधरी ने अंततः जीत हासिल की है। प्रारंभिक पांच चरणों तक यह लग रहा था कि दोनों में बड़ी टक्क्र होगी। बीच में एक दो चरणों के परिणामों को छोड़ दिया जाए तो मनोज चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से प्रत्याशी राजवीरसिंह बघेल को लगभग हर चरण के परिणाम में बढ़त की थी। आखिर 13719 वोटों से भाजपा के मनोज चौधरी ने विजय प्राप्त की फिलहाल अधिकृत घोषणा शेष है इसमें जीत का आंकड़ा कम या ज्यादा हो सकता है। विधानसभा का यह उपचुनाव का परिणाम कुल 21 चरणों में संपन्न हुआ। आपको बता दें मनोज चौधरी पूर्व में कांग्रेस से भी उम्मीदवार रहे हैं और उस समय भी अपने प्रतिद्वंदी से इसी आंकड़े के लगभग जीत दर्ज की थी।
Comments
Post a Comment