ग्राम गंधर्वपूरी में अधूरे अतिक्रमण के कार्यवाही को पूरा करने हेतु अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापनग्राम गंधर्वपूरी में अधूरे अतिक्रमण के कार्यवाही को पूरा करने हेतु अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
विजेंद्र नागर, 9111148214
सोनकच्छ :- गुरुवार को अ.जा. बस्ती की महिलाओं ने ग्राम गंधर्वपुरी में रास्ते पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया कि मुरली पिता कुकाजी जी एवं रतन पिता नानुराम ग्राम गंधर्वपुरी तहसील सोनकच्छ जिला देवास के निवासी होकर सड़क के रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आने जाने में ग्राम वासियों को परेशानी हो रही है। इससे पूर्व में ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच को इस मामले मे अवगत कराया गया था
लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद तहसीलदार महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया गया, इसके पश्चात पटवारी के द्वारा मौका स्थल का मुआयना किया गया एवं उनके द्वारा इस संबंध में 3 दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। लेकिन इसके पश्चात आज तक पटवारी महोदय नहीं आए और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही अतिक्रमण हटाया गया। अतः श्रीमान महोदय से निवेदन है कि अतिक्रमण हटाने की कृपा करें और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें ऐसा निवेदन ग्राम गंधर्वपुरी कि महिलाओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को किया।
Comments
Post a Comment