दीपावली पर्व पर डोडी की आदर्श गौशाला में सुन्दर सजावट कर गायों की पूजा अर्चना की गई 

रायसिंह मालवीय/जिला ब्यूरो 7828750941




जावर: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की जावर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडी द्वारा इंदौर भोपाल हाईवे पर बनाई गई सुन्दर आदर्श गौशाला में दीपावली पर्व पर सरपंच प्रतिनिधि मुस्तक खा ने आकर्षक लाइटिंग की सजावट करवाई एवं गौशाला के चारो दीपक लगवा कर सुन्दर सजावट करवाई एव समूह की महिलाओ और डोडी के ग्रामीणजनों ने गौशाला में पहुँच कर पूजा अर्चना की एवं दीपावली पर्व के दूसरे दिन समूह के सदस्य औऱ ग्वालों ने सभी गायों को सजा कर पूजा अर्चना कर खीर पूड़ी खिलाई । डोडी गौशाला की इस सुन्दर व्यवस्था को देखने के बाद सरपंच शहनाज बी एवं सरपंच प्रतिनिधि (उनके पति) मुस्ताक खा को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनको गौशाला में रहने वाली गायों की इतने अच्छे से देखभाल करने की तारीफ कर बोले ग्रामीण ,की एक समय यहा था की ये सभी गाये सड़को पर आवारा मवेशियों के रूप में सड़कों पर बैठी रहती थी और इनसे टकरा कर कई लोगो की जाने भी जा चुकी है और अनगिनत मुसाफिर गम्भीर घायल तक हो चुके थे । लेकिन पिछली सरकार के एक अच्छे और सुंदर प्रयास के कारण  गौशालाओ का निर्माण करवाया गया जिसमें हाईवे पर बैठने वाली आवारा गायों की रखने के साथ से लेकर देखभाल तक की सारी जिम्मेदारी और व्यवस्था का जिम्मा सरकार ने लेकर उचित व्यवस्था कर प्लान तैयार कर उसे धरातल पर उतरा । लेकिन सरकारी गौशाला को बहुत कम पंचायते सही तरीके से इसका निर्माण कार्य करवा पाई है ।




डोडी पंचायत की सरपंच शहनाज बी ने बताया कि इस गौशाला और भी बहुत ही अच्छे तरीके से बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह और जनपद पंचायत आष्टा सीईओ डी एन पटेल हरसम्भव प्रशासनिक मदद कर लगातार उचित मार्गदर्शन भी देते रहते है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में