आयुक्त, नगरीय प्रशासन विभाग, भोपाल ने किया नगरीय क्षेत्र मून्दी का निरीक्षण

 

मूंदी :- नगर परिषद मून्दी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए आवश्यक तैयारिया वृध्द स्तर पर प्रारंभ कर दी है। नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय गीते ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए आवश्यक तैयारी वृध्द स्तर पर किए जाने के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव द्वारा दिए गए है जिसके परिपालन मे प्रतिदिन नगरीय निकायो से आयुक्त द्वारा मु.न.पा. अधिकारियो से सीधा संवाद कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रात: चर्चा की जा रही है । इसी क्रम मे 30.11.2020 को प्रात: चर्चा के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव द्वारा नगर परिषद मून्दी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय संजय गीते के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियो का जायजा लिया साथ ही प्रात:कालीन सफाई, नगर के सार्वजनिक शौचालय सहित आवश्यक तैयारिया देखी एवं नगर परिषद के कार्यो की प्रसंशा कर मु.न.पा. अधिकारी एवं सफाई कार्य मे संलग्न समस्त कर्मचारियो द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना भी की आयुक्त द्वारा मु.न.पा. से वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से पुछे गए सवाल  मु.न.पा. अधिकारी प्रात: कालीन सफाई के निरीक्षण हेतु शहर भ्रमण पर है या नही, अगर हॉ तो जहा पर है वहा पर की जा रही सफाई दिखाईये । सार्वजनिक शौचालयो की सफाई व्यवस्था वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से आनलाईन दिखाईये ।शौचालयो मे टॉयलेट फीडबैक मशीन लगी है या नही, अगर हॉ तो दिखाईये।



      आयुक्त द्वारा वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से पुछे गए सवालो का जवाब सीधे आनलाईन देख कर जाना एवं नगर परिषद द्वारा की गई व्यवस्थाओ की प्रशंसा कर इसी तरह कार्य करने के लिए मु.न.पा. अधिकारी को प्रेरित किया । मु.न.पा. अधिकारी संजय गीते ने बताया कि आयुक्त महोदय द्वारा आज मून्दी की सफाई व्यवस्था देख कर प्रसंशा की है इस प्रसंशा के हक़दार मै नही मून्दी के समस्त नगरवासी एवं परिषद के सफाई सैनिक है साथ ही संजय गीते ने बताया कि आगामी समय मे भी नगर परिषद द्वारा इसी तरह स्वच्छता को प्राथमिकता केआधार पर नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक उन्नत बनाएंगे ।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में