गुरुनानक जयंती "प्रकाश पर्व" के अवसर पर सिंधी पंचायत के गुरुनानके के अनुयाई कि नगर मे निकाली गई प्रभात कीर्तन फेरी


सिवनी :-  गुरुनानक जयंती "प्रकाश पर्व" के अवसर पर सिंधी पंचायत के गुरुनानके के अनुयाई कि नगर मे निकाली गई प्रभात कीर्तन फेरी का जगह जगह पुष्पो से स्वागत किया समाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजिक संस्थाओ द्वारा दिनांक 30नवंबर दिन सोमवार समय प्रात: 6:30 बजे सिंधी कालोनी सिंधी गुरुद्वारे से समाज के हर वर्ग उम्र के गुरु नानके के आनूयाई द्बारा पैदल संकीर्तन करते हुए सोमवारी चौक, प्राचीन श्री हनुमान घाट, संस्कृति भवन, लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए प्रसिद्द गुरुद्वारे पोस्ट आफिस पहुची सभी ने अरदास कि और पोस्ट आफिस मार्ग से भेरौगंज होते हुए पुनः प्राचीन श्री हनुमान घाट पहुची और गुरु नानकेय जी के जय घोष के साथ सभी का प्राचीन श्री हनुमान घाट मे पुष्पो से अभिनंदन किया गया  | इस और पर संकीर्तन प्रभात फेरी का संस्कृति भवन, बस स्टैंड,प्राचीन हनुमान घाट मे पुष्पो से स्वागत वंदन अभिनंदन ओम कला केन्द, प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति, सर्वजन समुदाय मुक्ति धाम जीर्णोद्धार मुंगबानी रोड भैरोगंज समिति एवं जिला एथलेटिक संघ ,लक्ष्मी इंटरप्राइजेस द्वारा किया गया | सभी का आत्मीय वंदन संजय शर्मा, हरि ओम, गीताराम डेहेरिया, साक्षी सोनी, रिमझिम शर्मा, संस्कृति कश्यप, पवित्र कश्यप एवं लक्ष्मी कश्यप ने किया

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में