कलयुग में भी जीवित है ईमानदारी के उदाहरण, जब एक मजदूर ने लौटाई महंगी सामग्री !
ईमानदारी की सच्ची मिसाल, मजदूर ने माडल स्कूल पहुंचकर लौटाया शिक्षिका का मोबाईल
भारत सागर, देवास। मॉडल स्कूल देवास में कार्यरत शिक्षिका सुनिता सक्सेना का एंड्रॉइड महंगा मोबाईल बुधवार को इन्दौर से कार में बैठते समय इन्दौर बायपास सडक़ पर गिर गया था। जिसकी शिक्षिका को कोई जानकारी नहीं थी। जैसे ही शिक्षिका मॉडल स्कूल पहुँची और रोज की तरह दैनिक दिनचर्या के दौरान विद्यार्थियों को अध्ययनरत सामग्री भेजने हेतु मोबाईल की आवश्यकता पड़ी, तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका मोबाईल कहीं गिर गया है। उसके लगभग 1 घंटे बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तब एक अनजान व्यक्ति जो किं रोज की तरह देवास से इन्दौर मजदूरी करने निकले सूरज परमार ने कॉल का उत्तर दिया और बताया कि आपका मोबाईल मुझे सडक़ पर गिरा हुआ मिला है। मैं देवास लौटते वक्त आपतक आपका मोबाईल पहुँचा दूंगा। वर्तमान महंगाई के युग में आर्थिक तंगी होने के बावजूद भी सूरज परमार का ईमानदारी पूर्वक मोबाईल वापस करना यह दर्शाता है कि वर्तमान समय में भी ईमानदारी जीवित है। जो भारतीय सभ्यता एवं संस्कारों के अनुरूप है। उसके बाद उस व्यक्ति से मॉडल समहाजन स्कूल पहुँचकर शिक्षिका को उनका मोबाईल लोटा दिया। इस दौरान सूरज का प्रभारी प्राचार्य विकास महाजन एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर और शिक्षिका द्वारा उपहार स्वरूप नगद राशि देकर उसकी ईमानदारी पर आभार पत्र प्रदान किया। मॉडल स्कूल देवास भी विद्यार्थियों में अध्ययन के साथ-साथ अनुशासन, विनम्रता एवं ईमानदारी का पाठ पढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है। उक्त जानकारी जिला योग प्रभारी एचएल जाट ने दी।
Comments
Post a Comment