नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक से वंचित किसानों ने विधायक से लगाई गुहार



  •  नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक से वंचित किसानों ने विधायक से लगाई गुहार
  •  बहुउद्देश्यीय नर्मदा परियोजना से कई गांव वंचित

आष्टा/ सिहोर, रायसिन्ह मालवीय  

करोड़ों रुपए की लागत से नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के रूप में  क्षेत्र  को एक बड़ी सौगात मिली है  जिससे क्षेत्र के लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध होगा । जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी फसल की  पैदावार कर सकेंगे। 

187 गांवों को मिलेगा लाभ

इस परियोजना से आष्टा क्षेत्र के करीब 187 गांवों का नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक के अंतर्गत लाभ मिलेगा ।इस योजना से पाइप लाइन के जरिये आने वाले पानी से छेत्र के किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा  जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी पैदावार कर सकेंगे। इस योजना से लाखों किसानों को फायदा होगा। इस परियोजना को एलएंडटी कंपनी पूरा करने में लगी हुई है ।

लेकिन जिन गांवों से यह परियोजना के अंतर्गत पाईप लाइन निकल रही है वह के किसानो में खुशी का माहौल है तो जिन गांवों को इस नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक का की पाइपलाइन नही निकल रही उन गांवों के किसानों में निराशा का माहौल बना हुआ है ।

आज ऐसे है एक वंचित गांव सामरी बोंदा के किसान आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से मिलकर अपनी समस्या को बताया और इस नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक की पाइपलाइन को अपने गांव को लाभ मिले इसलिए सामरी बोंदा के किसानों ने विधायक रघुनाथ मालवीय को ज्ञापन सौप कर उक्त मांग की ।

5000 हजार की आबादी वाला,वन ग्राम की श्रेणी में आता है

गसरपंच प्रतिनिधि किसनलाल गरासिया ने जानकारी देते हुए बताया की आष्टा जनपद पंचायत का यह ग्राम पंचायत सामरीबोंदा में तीन गांव आते है जिनमे उमरदंड,सामरी, कवटिया नाला गांव आते है वही 

 5000 हजार से जयदा की आबादी वाला यह छेत्र है यह पूरा छेत्र वन विभाग की भूमि पर आता है इसलिए वन विभाग ने इन्हें अभी मकान के पट्टे भी दिए है ।

इस ग्राम पंचायत में 3 गांव जुड़े है वही यह अधिकतर घुम्मकड़, आदिवासी जाती के किसान निवास करते है जो इस योजना से अपने गांव के वंचित होने पर अत्यधिक निराश और दुखी है वही आज इन ग्रामीणों ने विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से मिलकर इस परियोजना का लाभ दिलवाने की गुहार लगाई है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में