61360 रुपए मूल्य की शराब परिवहन करते आरोपी को पकड़ा
- शराब ले जा रहे थे आरोपी
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के लाल कराइ कालोनी के पास पकड़ी
- जब्त की गई कुल 61360 रुपए मूल्य की 53.6 लिटर शराब में तीन पेटी रॉयल स्टेज, एक पेटी एमडी,48 क्वार्टर एमडी रम तथा एक पेटी देशी मदिरा
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावाँ - पीपलरावाँ द्वारा टीआई अमित सिंह जादौन के नेतृत्व लगातार तीसरी बार अवैध शराब परिवहन करते आरोपियों को पकड़ा।आरोपी सतीश पिता नंदकिशोर शुक्ला तथा पीयूष पिता रमेश राजपूत दोनों निवासी सोनकच्छ अपनी नीले रंग की मारुति वैन में शाजापुर जिले के ग्राम टांडा उमरोड से पीपलरावाँ की ओर 6 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के लाल कराइ कालोनी के पास पकड़ी। जब्त की गई कुल 61360 रुपए मूल्य की 53.6 लिटर शराब में तीन पेटी रॉयल स्टेज,एक पेटी एमडी,48 क्वार्टर एमडी रम तथा एक पेटी देशी मदिरा की शामिल है।पुलिस ने आरोपियों से नीले रंग की मारुति वेन MP09BC3647 भी जब्त की। उक्त कार्यवाही में एएसआई चंदरसिंह सूर्यवंशी, आरक्षक विकास, अरविंद, कपिल, सतीश, आलोक का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment