पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव कांग्रेस नेता राजेश यादव के ताऊ जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल
रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941
आष्टा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शुक्रवार को देर रात कांग्रेस नेता राजेश यादव के ताऊ जी को श्रद्धांजलि देने आष्टा पहुंचे ।आष्टा पहुँचने पर कांग्रेस जनों ने अलीपुर बायपास पर अरुण यादव का स्वागत किया। इसके बाद वे कांग्रेस नेता राजेश यादव के गांव पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । मीडिया से चर्चा के दौरान अरुण यादव ने उपचुनाव में मिली हार पर बैटक करने की बात कही। वही शिवराजसिंह चौहान द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश विरोधी बताये जाने वाले बयान पर कहा कि यह भाजपा का पुराना प्रोपोगंडा है। वही कम्प्यूटर बाबा और भोपाल विधायक आरिफ मसूद पर हुई कार्यवाही पर बोले भाजपा प्रदेश में द्वेष भावना से काम किया जा रहा है ।
इस दौरान स्थानीय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह भगत जी, हरपाल ठाकुर और कई स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment