प्रेरणा प्रोत्साहन समिति द्वारा संविधान दिवस मनाया गया
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावाँ - प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में 26 नवंबर को बस स्टैंड पीपलरावां पर संविधान दिवस समिति संयोजक एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल के मुख्य आतिथ्य में मनाया ।
सर्वप्रथम संविधान के रचयिता परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , एवं संविधान के सामने दीप जलाकर एवं पुष्प माला चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर शंकर सिंदल ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान में समतामूलक समाज की स्थापना कर पूरी दुनिया को मानवता का परिचय संविधान के माध्यम से दिया है सभी वर्ग धर्म जाति के लोगों को समानता का अवसर संविधान में दिया है , लेकिन अफसोस होता है कि संविधान के लागू होने की 71 वर्ष बाद भारत के वंचित वर्ग की दशा और दिशा जैसी पहले थी वैसी की वैसी ही बनी हुई है , आज हम संकल्प लेकर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं तू ही संविधान दिवस मनाना सार्थक होगा । संविधान दिवस पर मुख्य रूप से उपस्थित आयोजक मेहरबान सिंह मालवीय , समिति अध्यक्ष गजानन देलमिया, वरिष्ठ समाजसेवी गंगाराम चौहान , समिति सदस्यों अंबाराम मालवीय एवं संध्या मालवीय उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार सिंदल ने किया ।और आभार इंदर सिंह झाला ने माना ।
Comments
Post a Comment