केयर इंडिया संस्था ने दान की हजारों सैनेटाइजर की बोतलें ! स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स तक पंहुचेंगे सैनेटाइजर
भारत सागर, देवास। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में कोरोना वारियर्स ने अपनी चिंता और परिवार की जिम्मेदार भूल कोरोना संक्रमितों की मदद की थी। इसी काल में कई संस्थाओं ने भी आगे आकर असीमित सहायता दी थी। जिसमें कई संस्थाओं ने भोजन, सेनेटाइजर, मास्क आदि प्रशासन और स्वयं के माध्यम से दान दिये थे और लोगों की मदद की थी। इसी कड़ी में देवास जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाइजर की बोतल भेंट की गई। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्रप्रसाद शर्मा की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले के लिए 27 हजार बोतल सेनेटाईजर, जिसमें 25 हजार 100 एमएल और 20 हजार 500 एमएल का बोतल केयर इंडिया एवं कोलगेट पालमोलिव इंडिया लिमिटेड ने भेंट किया। केयर इंडिया संस्था के प्रोग्राम मैनेजर विकास कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों में भी उक्त प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक राजपाल सेंधालकर, मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार मालवीय, सुनील मालवीय, बंशीलाल चौहान, दीपक रेकवार, सचिन पंचोली, रमेश सकलेचा, प्रतिभा माली, श्रीमल कुशवाह, मुकेश मालवीय, जागेन्द्र सहित स्वास्थ्यकर्मी चंचल शर्मा स्टोरकीपर, राजेश बसकर, दिनेश भावसार, एजाज खान, भूपेन्द्र पांचाल, संजय बिसालिया आदि उपस्थित थे।
Video News is in progress...
subscribe for Video News ---
Comments
Post a Comment