मूंदी नगर की नवीन मण्डी मे सीसीआई खरीदी आरम्भ कराने की मांग
मूंदी नगर की नवीन मण्डी मे सीसीआई खरीदी आरम्भ कराने की मांग
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
मूंदी :- मूंदी सहित आसपास के ग्रामो के युवा किसानो ने मूंदी की नवीन मण्डी मे सीसीआई खरीदी आरम्भ कराने की मांग की है । इस मामले मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कार्यालय मूंदी को प्रस्तुत किया गया है । ज्ञापन मे यह भी बताया गया कि मूंदी मण्डी मे किसानो की उपज क्रय करने वाले व्यापारी किसानो को नगद भुगतान नही कर रहे है किसान इससे दिक्कत मे है मांग की गई किसानो को व्यापारियो से उपज का नगद भुगतान की व्यवस्था कराई जाये । इसके अलावा जंगली सुअरो व्दारा खेतो मे की जा रही फसल की नुकसानी पर भी ध्यान आकर्षित कर वनविभाग के माध्यम से तारफेंसिंग कराने की मांग की है ज्ञापन देते वक्त बलरामसिह राजपूत पालसूदमाल, राजेन्द्रसिह चौहान बोरानी, विश्वजीत गुर्जर, विश्वजीतसिह राजपूत राकेश देसला मिर्जापुर, संजय बोराणा दिनकरपुरा सहित अन्य किसान बन्धु उपस्थित थे
Comments
Post a Comment