खेलते-खेलते घर की राह भटके दो मासूम बच्चो को डायल-100 स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया

 खेलते-खेलते घर की राह भटके दो मासूम बच्चो को डायल-100 स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया । 

रायसिंह मालवीय  जिला ब्यूरो






               सीहोर  |   दिनाँक 29-11-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर के थाना आष्टा के अंतर्गत दो बच्चे मिले है जो अपने बारे कोई जानकारी नहीं दे पा रहे है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.03 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक गुलाब सिंह और पायलेट सतेन्द्र वर्मा द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चो को अपने संरक्षण मे लेकर आसपास पूछताछ की गई जहां स्थानीय लोगो की मदद से बच्चो के घर का पता चलने पर बच्चो को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बताया दोनो बच्चे जिनकी उम्र-04 वर्ष है जो खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गए और घर का रास्ता भटक गए।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग