Posts

Showing posts from November, 2020

Video : पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा काला तेंदुआ, बढ़ा पर्यटकों का उत्साह !

Image
सिवनी । मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व खवासा बफर तेलिया क्षेत्र में बघीरा (काला तेंदुआ) सरपट दौड़ता सैलानियों को जुलाई माह से दिख रहा है। अब जाकर पार्क प्रबंधन इसकी पुष्टि कर सका है। पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि मादा तेंदुआ के साथ तीन शावक दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक शावक तेंदुआ काले रंग का है। तेंदुए के इलाके की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। काला तेंदुआ शावक 27 जुलाई को सबसे पहले दिखाई दिया था। 17 सितंबर व 28 नवंबर को भी पर्यटकों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ शावक नजर आया हैं। काला तेंदुआ दिखाई देने से सैलानियों में सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ गया हैं। बढ़ा पर्यटकों का उत्साह काले तेंदुए को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं। इसकी एक झलक पाने तेलिया क्षेत्र में सफारी करने पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। 'द जंगल बुक' के प्रमुख किदार भेड़िया बालक मोगली की जन्म भूमि पेंच नेशनल पार्क को माना जाता हैं। मोगली और बघीरा के बीच गहरी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। कहानी के इसी पात्र बघीरा से काले तेंदुए को जोड़ा जा रहा हैं। हालाकि विशेषज्ञों क...

गुरुनानक जयंती "प्रकाश पर्व" के अवसर पर सिंधी पंचायत के गुरुनानके के अनुयाई कि नगर मे निकाली गई प्रभात कीर्तन फेरी

Image
सिवनी :-  गुरुनानक जयंती "प्रकाश पर्व" के अवसर पर सिंधी पंचायत के गुरुनानके के अनुयाई कि नगर मे निकाली गई प्रभात कीर्तन फेरी का जगह जगह पुष्पो से स्वागत किया समाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजिक संस्थाओ द्वारा दिनांक 30नवंबर दिन सोमवार समय प्रात: 6:30 बजे सिंधी कालोनी सिंधी गुरुद्वारे से समाज के हर वर्ग उम्र के गुरु नानके के आनूयाई द्बारा पैदल संकीर्तन करते हुए सोमवारी चौक, प्राचीन श्री हनुमान घाट, संस्कृति भवन, लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए प्रसिद्द गुरुद्वारे पोस्ट आफिस पहुची सभी ने अरदास कि और पोस्ट आफिस मार्ग से भेरौगंज होते हुए पुनः प्राचीन श्री हनुमान घाट पहुची और गुरु नानकेय जी के जय घोष के साथ सभी का प्राचीन श्री हनुमान घाट मे पुष्पो से अभिनंदन किया गया  | इस और पर संकीर्तन प्रभात फेरी का संस्कृति भवन, बस स्टैंड,प्राचीन हनुमान घाट मे पुष्पो से स्वागत वंदन अभिनंदन ओम कला केन्द, प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति, सर्वजन समुदाय मुक्ति धाम जीर्णोद्धार मुंगबानी रोड भैरोगंज समिति एवं जिला एथलेटिक संघ ,लक्ष्मी इंटरप्राइजेस द्वारा किया गया | सभी का आत्मीय वं...

आयुक्त, नगरीय प्रशासन विभाग, भोपाल ने किया नगरीय क्षेत्र मून्दी का निरीक्षण

Image
  मूंदी :- नगर परिषद मून्दी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए आवश्यक तैयारिया वृध्द स्तर पर प्रारंभ कर दी है। नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय गीते ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए आवश्यक तैयारी वृध्द स्तर पर किए जाने के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव द्वारा दिए गए है जिसके परिपालन मे प्रतिदिन नगरीय निकायो से आयुक्त द्वारा मु.न.पा. अधिकारियो से सीधा संवाद कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रात: चर्चा की जा रही है । इसी क्रम मे 30.11.2020 को प्रात: चर्चा के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव द्वारा नगर परिषद मून्दी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय संजय गीते के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियो का जायजा लिया साथ ही प्रात:कालीन सफाई, नगर के सार्वजनिक शौचालय सहित आवश्यक तैयारिया देखी एवं नगर परिषद के कार्यो की प्रसंशा कर मु.न.पा. अधिकारी एवं सफाई कार्य...

खेलते-खेलते घर की राह भटके दो मासूम बच्चो को डायल-100 स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया

Image
 खेलते-खेलते घर की राह भटके दो मासूम बच्चो को डायल-100 स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया ।  रायसिंह मालवीय  जिला ब्यूरो                 सीहोर    |    दिनाँक 29-11-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर के थाना आष्टा के अंतर्गत दो बच्चे मिले है जो अपने बारे कोई जानकारी नहीं दे पा रहे है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.03 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक गुलाब सिंह और पायलेट सतेन्द्र वर्मा द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चो को अपने संरक्षण मे लेकर आसपास पूछताछ की गई जहां स्थानीय लोगो की मदद से बच्चो के घर का पता चलने पर बच्चो को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बताया दोनो बच्चे जिनकी उम्र-04 वर्ष है जो खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गए और घर का रास्ता भटक गए।

जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी का संक्षिप्त परिचय

Image
उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले के सावितगढ़ गाँव के एक धर्मपरायण ब्राह्मण परिवार में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर २४ नबम्बर १९५० को स्वामी जी का जन्म हुआ | स्वामी जी धर्मपरायण  पिता श्री महावीर प्रसाद और ममतामयी माता श्रीमती रुक्मिणी देवी की दूसरी पुत्र संतान हैं | विज्ञान में स्नातक स्वामी जी का मन आरम्भ से ही ईश्वर भक्ति में रमा था | १९६९ में घर त्याग कर आप सघन साधना में लग गए|  स्वामी जी के ब्रहमचारी जीवन के विद्या गुरु ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानन्द जी थे | जिन्होंने उन्हें गढ़ा | वेदांत, पाणिनि व्याकरण,योग सूत्र,ब्रह्मसूत्र , आदि का अध्ययन काशी में हुआ|  स्वामी जी के सन्यास गुरु विश्व प्रसिद्द प्रात:स्मरणीय ,परम पूज्य निवर्तमान जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी थे |  ३ दिसंबर १९९८ को भगवान श्री दत्तात्रेय की जयंती के अवसर पर स्वामी जी को श्री जूनापीठाधीश्वर के पद पर अभिषिक्त किया गया |  स्वामी जी के निर्देशन में प्रभुप्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट का सञ्चालन हो रहा है | जिसके माध्यम से समाज में सेवा, स्वाध्याय, सत्संग, संयम, साधना और स्वात्मोत्थ...

61360 रुपए मूल्य की शराब परिवहन करते आरोपी को पकड़ा

Image
शराब ले जा रहे थे आरोपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के लाल कराइ कालोनी के पास पकड़ी जब्त की गई कुल 61360 रुपए मूल्य की 53.6 लिटर शराब में तीन पेटी रॉयल स्टेज, एक पेटी एमडी,48 क्वार्टर एमडी रम तथा एक पेटी देशी मदिरा साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ - पीपलरावाँ  द्वारा टीआई अमित सिंह जादौन के नेतृत्व लगातार तीसरी बार अवैध शराब परिवहन करते आरोपियों को पकड़ा।आरोपी सतीश पिता नंदकिशोर शुक्ला तथा पीयूष पिता रमेश राजपूत दोनों निवासी सोनकच्छ अपनी नीले रंग की मारुति वैन में शाजापुर जिले के ग्राम टांडा उमरोड से पीपलरावाँ की ओर  6 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे। जिसे  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के लाल कराइ कालोनी के पास पकड़ी। जब्त की गई कुल 61360 रुपए मूल्य की 53.6 लिटर शराब में तीन पेटी रॉयल स्टेज,एक पेटी एमडी,48 क्वार्टर एमडी रम तथा एक पेटी देशी मदिरा की शामिल है।पुलिस ने आरोपियों से नीले रंग की मारुति वेन MP09BC3647 भी जब्त की। उक्त कार्यवाही में एएसआई चंदरसिंह सूर्यवंशी, आरक्षक विकास, अरविंद, कपिल, सतीश, आलोक का सहयोग रहा।

गोपाल सिंह इंजीनियर को मिली मध्यप्रदेश की कमान

Image
रायसिंह मालवीय, 7828750941               सीहोर,आष्टा। अखिल भारतीय बलाई महासभा इंडिया संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बच्छेर ने मध्यप्रदेश के आष्टा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे  गोपाल सिंह इंजीनियर को उनके समाज सेवा एवम् संगठनात्मक क्षमताओं को देखते हुए अखिल भारतीय बलाई महासभा इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश मनोनीत किये गए। श्री इंजीनियर पूर्व में भी संगठन के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में सतत कार्य कर रहे हैं । समाज की उन्नति उत्थान प्रगति के कार्य एवं एक माह के अंदर मध्य प्रदेश की प्रादेशिक कार्यकारिणी का गठन करने की अपेक्षा की गई है । साथ ही यशवंत मालवीय कन्नौद जिला देवास को प्रदेश महासचिव राकेश चौहान एडवोकेट इंदौर को प्रदेश सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष,राकेश सोलंकी इंदौर को प्रदेश कार्यकरी अध्यक्ष सत्यनारायण मालवीय आगर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, दिलीप सिंह बामनिया शाजापुर ,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं सुश्री प्रियंका मालवीय सुसनेर, प्रदेश के महिला विग कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किए। गोप...

देवास पुलिस अधीक्षक को आखिर खुद क्यों उतरना पड़ा सड़क पर ? उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे शहर की निगरानी की आवश्यकता !

Image
देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने पदभार लेते ही कोविड-19 के दौरान सड़क पर आकर सभी को मास्क लगाने की समझाइश दी थी भारत सागर, देवास/ पं. अजय शर्मा। देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने पदभार लेते ही कोविड-19 के दौरान सड़क पर आकर सभी को मास्क लगाने की समझाइश दी थी और समय-समय पर जनता के बीच आकर सुरक्षा का आभास भी कराया । एसपी सिंह ने अधिनस्थों को बार-बार जनता से अच्छा व्यवहार करने और अपराधियों पर प्रहार करने के पुलिस को निर्देश भी दिये। कोई व्यवसायी दलाल अगर आरोपों के पत्थर फेंकता है तो समझा जा सकता है कि एस पी ने उन्हें किसी अनुचित कार्य मे सहयोग न कर टरका दिया है । शहर और जिले में लगातार अपराधों का आंकड़ा बढ़ने से आम जनता का विरोध भी दिखायी और सुनायी देने पर पुलिस अधीक्षक डॉ .शिवदयालसिंह को अपनी सक्रियता का प्रमाण देने खुद सड़क पर उतर कर अपराधियों को चेतावनी देनी पड़ी। जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों के जूलूस निकालने की कार्यवाही के साथ अवैध धंधों पर लगाम लगाना ताजा उदाहरण तो हैं ही वहीं जुआरियों और सटोरियों को जिलाबदर करने की कार्यवाही भी देवास के इतिहास में सराहनीय है। लेकिन खादी के ही कु...

देवास पुलिस ने चैन स्नैचर गिरोह का किया पर्दाफाश, इधर प्रेस नोट से कप्तान का नाम हुआ लुप्त ?

Image
चोरी का माल खरीदने पर व्यापारी पर भी होगी कार्रवाई, सीसीटीवी लगाने पर आमजन को मिलेगा सम्मान -  एक दर्जन से अधिक वारदातो में आरोपी रहे शामिल  -  लूटी गई आधादर्जन चैन एवं मंगलसूत्र बरामद  - 2 बाइक, 1 मोबाइल सहित लगभग 07 लाख मश्रुका बरामद  - पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा राहुल परमार, देवास. शहर में पिछले समय से चैन स्नेचिंग की वारदातों से आम नागरिक काफी परेशान थे। देवास शहर में हो रही चैन स्नेचिंग की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए चैन स्नेचिंग की वारदात की रोकथाम हेतु देवास पुलिस द्वारा चैन स्नेचरों को पकड़ा गया । उक्त खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में किया।  पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक देवास विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमराव सिंह एवं थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई । उक्त टीम के द्वारा शहर के विभिन्न चैन स्नेचिंग घटनास्थल एक आसपास के सीसीटीवी फूटेज एव सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर संदिग्ध के फोटो के म...

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, विक्रय एवं परिवहन कार्यवाही जारी

Image
दोन्ता सांसी मोहल्ला तथा पांदा कंजर डेरा एवं टोंकखुर्द में कार्यवाही, कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध कुल 135 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त  लगभग 9700 ली महुआ लहान जप्त कर नष्ट एवं 36 पाव प्लेन देशी मदिरा  जप्त  सामग्री की कीमत 514400 रुपए   देवास /  आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर  के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के  नेतृत्व में दोन्ता सांसी मोहल्ला तथा पांदा कंजर डेरा एवं टोंकखुर्द में कार्यवाही की गई । कार्यवाही में कुल 135 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त और लगभग 9700 लीटर महुआ लहान जप्त कर विधिवत  नष्ट किया गया एवं 36 पाव प्लेन देशी मदिरा के जप्त की गई। जप्त समस्त  सामग्री  की कीमत 514400 रुपए है। कार्यवाही में कुल 13 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।     कार्यवाही मे...

नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक से वंचित किसानों ने विधायक से लगाई गुहार

Image
 नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक से वंचित किसानों ने विधायक से लगाई गुहार  बहुउद्देश्यीय नर्मदा परियोजना से कई गांव वंचित आष्टा/ सिहोर, रायसिन्ह मालवीय   करोड़ों रुपए की लागत से नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के रूप में  क्षेत्र  को एक बड़ी सौगात मिली है  जिससे क्षेत्र के लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध होगा । जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी फसल की  पैदावार कर सकेंगे।  187 गांवों को मिलेगा लाभ इस परियोजना से आष्टा क्षेत्र के करीब 187 गांवों का नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक के अंतर्गत लाभ मिलेगा ।इस योजना से पाइप लाइन के जरिये आने वाले पानी से छेत्र के किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा  जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी पैदावार कर सकेंगे। इस योजना से लाखों किसानों को फायदा होगा। इस परियोजना को एलएंडटी कंपनी पूरा करने में लगी हुई है । लेकिन जिन गांवों से यह परियोजना के अंतर्गत पाईप लाइन निकल रही है वह के किसानो में खुशी का माहौल है तो जिन गांवों को इस नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक का की पाइपलाइन नही निकल रही उन गांवों के किसानों में निराशा का माहौल बना हुआ है । आ...

इंदौर में भारत के सबसे बड़ा फोम प्लांट का शुभारंभ, भारत की पहली ऑर्थोपेडिक मैट्रेस !

Image
Rahul Parmar, Indore : भारत का अग्रणी स्लीप सॉल्यूशंस प्रदाता ड्यूरोफ्लेक्स इंदौर में एक बड़ा और अत्याधुनिक फोम एंड मैट्रेस मैन्चुफैक्चरिंग प्लांट लॉन्च करने के लिये तैयार है। इस प्लांट के शुभारंभ के साथ कंपनी का लक्ष्य उत्पादन क्षमता बढ़ाना और देशभर में अपने कारोबार का विस्तार करना है। नये प्लांट के साथ, ड्यूरोफ्लेक्स ने वर्ष 2023 तक घरेलू बाजारों से 500 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य भी तय किया है। 4 हेक्टैयर में फैली कंपनी में है, जिसमें से 2 लाख वर्गफीट का उपयोग मैट्रेस फर्निशिंग प्लांट के तौर पर होगा और 1 लाख वर्गफीट पर फोम प्रोडक्शन यूनिट होगी और इस प्रकार यह मध्य भारत का सबसे बड़ा फोम उत्पादन प्लांट बन जाएगा।   शुभारंभ के बाद ड्यूरोफ्लेक्स के डायरेक्टर जेकब जॉर्ज ने कहा कि हमें गर्व हैं जो देश के सबसे स्वच्छ शहर में अपनी नींव रख रहे हैं।  ड्यूरोफ्लेक्स की नई यूनिट हेनेनके की नई जर्मन फोमिंग टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। इस नई सुविधा के साथ ड्यूरोफ्लेक्स अपने परिचालन के पहले दो वर्षों में 500 से ज्यादा लोगों के लिये रोजगार के अवसर निर्मित करने का भी लक्ष्य है।...

बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया संविधान दिवस

Image
अजाक्स ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया संविधान दिवस,  मौजूद लोगों ने संविधान रक्षा का लिया संकल्प... संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पक्ष में की नारेबाजी.... हर परिस्थिति में संविधान के नियमों का पालन करने का लिया संकल्प हाटपिपलिया से संजू सिसोदिया की रिपोर्ट अजाक्स ने ग्लोरियस एकेडमी स्कूल में संविधान निर्माता बाबासाहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया । अजाक्स ब्लाक अध्यक्ष पीरूलाल मालवीय ने संविधान निर्माता डॉ अबैक्टर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण की व सभी मोजूद अजाक्स संघठन के लोगो ने संविधान रक्षा का संकल्प लिया । इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर के पक्ष में नारेबाजी भी की गई  और बाबा साहब अमर रहे के जय कारे भी लगाये गये । एकेडमी स्कूल की पिंसिपल सीमा मालवीय ने बताया कि डा. अम्बेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है। डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित भारत का संविधान अभी भी देश का मार्गदर्शन कर न्याय व्यवस्था को स्थापित कर रहा है । सीमा मालवीय ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा. अम्बेडकर ने समतावादी समाज के निर्...

बोरखेड़ा गांव में संविधान दिवस मनाया गया

Image
  देवास के बोरखेड़ा गांव में सविधान दिवस मनाया गया साथ ही भारत के संविधान का पालन करने की बाबा साहब के अनुयायियों में शपथ ली भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा एवं लिखित संविधान है जिसमें सभी जाति धर्म एवं मजहब का ध्यान रखा गया है और भारत को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित किया गया आज के दिन 26 नवंबर 1949 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन मैं पूर्ण रूप से संविधान को तैयार कर भारत सरकार को सौंपा  था जिसे 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से अधिनियमित आत्मारपित समर्पित कर दिया गया था। जो भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता समानता और बंधुता एवं न्याय प्रदान करता है इसी को यादगार बनाते हुए आज के दिन बाबासाहेब की प्रतिमा सग्राम बोरखेड़ा में स्थापित की गई एवं ग्रामीणों को संविधान की राह पर चलने की शपथ दिलाई गई साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के उपाय भी बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा बताए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना क्षेत्र के सम्मानीय विधायक  मनोज चौधरी द्वारा द्वारा उन पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित करके कराई गई ...

प्रेरणा प्रोत्साहन समिति द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

Image
 साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ  - प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में 26 नवंबर को बस स्टैंड पीपलरावां पर संविधान दिवस समिति संयोजक एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल के मुख्य आतिथ्य में मनाया ।  सर्वप्रथम संविधान के रचयिता परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , एवं संविधान के सामने दीप जलाकर एवं पुष्प माला चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर शंकर सिंदल ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान में समतामूलक समाज की स्थापना कर पूरी दुनिया को मानवता का परिचय संविधान के माध्यम से दिया है सभी वर्ग धर्म जाति के लोगों को समानता का अवसर संविधान में दिया है , लेकिन अफसोस होता है कि संविधान के लागू होने की 71 वर्ष बाद भारत के वंचित वर्ग की दशा और दिशा जैसी पहले थी वैसी की वैसी ही बनी हुई है , आज हम संकल्प लेकर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं तू ही संविधान दिवस मनाना सार्थक होगा । संविधान दिवस पर मुख्य रूप से उपस्थित आयोजक मेहरबान सिंह मालवीय , समिति अध्यक्ष गजानन  देलमिया, वरिष्ठ समाजसेवी गंगाराम चौहान , समिति सदस्यों अंबाराम मालवीय ...

कलयुग में भी जीवित है ईमानदारी के उदाहरण, जब एक मजदूर ने लौटाई महंगी सामग्री !

Image
ईमानदारी की सच्ची मिसाल, मजदूर ने माडल स्कूल पहुंचकर लौटाया शिक्षिका का मोबाईल भारत सागर,  देवास। मॉडल स्कूल देवास में कार्यरत शिक्षिका सुनिता सक्सेना का एंड्रॉइड महंगा मोबाईल बुधवार को इन्दौर से कार में बैठते समय इन्दौर बायपास सडक़ पर गिर गया था। जिसकी शिक्षिका को कोई जानकारी नहीं थी। जैसे ही शिक्षिका मॉडल स्कूल पहुँची और रोज की तरह दैनिक दिनचर्या के दौरान विद्यार्थियों को अध्ययनरत सामग्री भेजने हेतु मोबाईल की आवश्यकता पड़ी, तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका मोबाईल कहीं गिर गया है। उसके लगभग 1 घंटे बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तब एक अनजान व्यक्ति जो किं रोज की तरह देवास से इन्दौर मजदूरी करने निकले सूरज परमार ने कॉल का उत्तर दिया और बताया कि आपका मोबाईल मुझे सडक़ पर गिरा हुआ मिला है। मैं देवास लौटते वक्त आपतक आपका मोबाईल पहुँचा दूंगा। वर्तमान महंगाई के युग में आर्थिक तंगी होने के बावजूद भी सूरज परमार का ईमानदारी पूर्वक मोबाईल वापस करना यह दर्शाता है कि वर्तमान समय में भी ईमानदारी जीवित है। जो भारतीय सभ्यता एवं संस्कारों के अनुरूप है। उसके बाद उस व्यक्ति से मॉडल समहाजन स्कूल ...

केयर इंडिया संस्था ने दान की हजारों सैनेटाइजर की बोतलें ! स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स तक पंहुचेंगे सैनेटाइजर

Image
भारत सागर, देवास। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में कोरोना वारियर्स ने अपनी चिंता और परिवार की  जिम्मेदार भूल कोरोना संक्रमितों की मदद की थी। इसी काल में कई संस्थाओं ने भी आगे आकर असीमित सहायता दी थी। जिसमें कई संस्थाओं ने भोजन, सेनेटाइजर, मास्क आदि प्रशासन और स्वयं के माध्यम से दान दिये थे और लोगों की मदद की थी। इसी कड़ी में देवास जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोना से बचाव हेतु   सेनेटाइजर की बोतल भेंट की गई। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्रप्रसाद शर्मा की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले के लिए 27 हजार बोतल सेनेटाईजर, जिसमें 25 हजार 100 एमएल और 20 हजार 500 एमएल का बोतल केयर इंडिया एवं कोलगेट पालमोलिव इंडिया लिमिटेड ने भेंट किया।  केयर इंडिया संस्था के प्रोग्राम मैनेजर विकास कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों में भी उक्त प्रयास किया जा रहा है।  इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक राजपाल सेंधालकर, मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार मालवीय, स...

Dewas / भाजपा के सभी 20 मंडलों की मंडल कार्यकारिणी घोषित

Image
देवास। भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर संभागीय संगठन मंत्री श्री जितेन्द्र लिटोरिया के अनुमोदन पश्चात् भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जिले के सभी 20 मंडलों की कार्यकारिणी घोषित की जो निम्नानुसार है :- मंडल का नाम - जुनियर मंडल  - महामंत्री गणेश पटेल,राहुल दायमा उपाध्यक्ष भरत चौधरी, मिलिन्द सोलंकी, सुनिल दुबे , भरत व्यास , पप्पु चौधरी , ओम चौधरी ,महामंत्री गणेश पटेल, राहुल दायमा, मंत्री अंकित शर्मा , श्रीमती रेखा बैंस, श्रीमती मीना भवालकर, सौदानसिंह दरबार, योगेश शर्मा, दीपक जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश ठक्कर। मंडल का नाम - सीनियर मंडल  - महामंत्री संतोष पंचौली, नयन कानूनगो उपाध्यक्ष राजा अकोदिया, राम यादव, नितिन आहुजा, अजय अग्रवाल, देवेन्द्र नवगोत्री, निलेश वर्मा, महामंत्री संतोष पंचौली, नयन कानूनगो, मंत्री लता जायसवाल, मुकेश मोदी, विशाल पंवार, राजेश बारोड, प्रतीक सोलंकी, यशवंत तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय महाजन मंडल का नाम -महाराजा मंडल - महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह बैंस, राजेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, जितेन्द्र जायस...

चुनाव के बाद फिर बढ़ने लगे कोरोना के आंकड़ें ? जनता के अनुशासनों पर भारी राजनीति ?

Image
देवास, राहुल परमार ।  प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी से प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन हरकत में आ गया है। चुनाव के दौरान इस प्रकार की सक्रियता देखने को तो नही मिली लेकिन चुनाव परिणामों के कुछ ही दिनों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश सरकार का रुख कड़ा होने जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री का एक पुराना विडियो भी वायरल हो रहा था जिसमें कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कही जा रही थी हालांकि उक्त विडियो पुराना था जिसका खंडन कई नेताओं द्वारा किया गया। कोरोना के आंकड़ों में हुई वृध्दि को लेकर जनता असमंजस में है। कई स्थानों पर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बात की जावें देवास की तो देवास में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले दिन की तुलना में दोगुना हो गई है। वहीं एक मरीज की मृत्यु भी कोरोना से होने की पुष्टि आज के हैल्थ बुलेटिन में की गई है। यहां बड़ा प्रश्न है कि पिछले कई दिनों से कोरोना के आंकड़ों में हलचल कम हो गई थी लेकिन जैसे ही चुनाव के परिणाम आये उसके कुछ दिनों बाद से ही आंकड़ों में बढ़ोतरी शुरु हो गई। जबकि चुनावी सभाएं तक कंटें...

पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव कांग्रेस नेता राजेश यादव के ताऊ जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल

Image
रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941 आष्टा  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शुक्रवार को देर रात कांग्रेस नेता राजेश यादव के ताऊ जी को श्रद्धांजलि देने आष्टा पहुंचे ।आष्टा पहुँचने पर कांग्रेस जनों ने अलीपुर बायपास पर अरुण यादव का स्वागत किया। इसके बाद वे कांग्रेस नेता राजेश यादव के गांव पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । मीडिया से चर्चा के दौरान अरुण यादव ने उपचुनाव में मिली हार पर बैटक करने की बात कही। वही शिवराजसिंह चौहान द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश विरोधी बताये जाने वाले बयान पर कहा कि यह भाजपा का पुराना प्रोपोगंडा है। वही कम्प्यूटर बाबा और भोपाल विधायक आरिफ मसूद पर हुई कार्यवाही पर बोले भाजपा प्रदेश में द्वेष भावना से काम किया जा रहा है ।  इस दौरान स्थानीय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह भगत जी, हरपाल ठाकुर और कई स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे ।

मूंदी नगर की नवीन मण्डी मे सीसीआई खरीदी आरम्भ कराने की मांग

Image
 मूंदी नगर की नवीन मण्डी मे सीसीआई खरीदी आरम्भ कराने की मांग  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा  मूंदी  :- मूंदी सहित आसपास के ग्रामो के युवा किसानो ने मूंदी की नवीन मण्डी मे सीसीआई खरीदी आरम्भ कराने की मांग की है । इस मामले मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कार्यालय मूंदी को प्रस्तुत किया गया है । ज्ञापन मे यह भी बताया गया कि मूंदी मण्डी मे किसानो की उपज क्रय करने वाले व्यापारी किसानो को नगद भुगतान नही कर रहे है किसान इससे दिक्कत मे है मांग की गई किसानो को व्यापारियो से उपज का नगद भुगतान की व्यवस्था कराई जाये । इसके अलावा जंगली सुअरो व्दारा खेतो मे की जा रही फसल की नुकसानी पर भी ध्यान आकर्षित कर वनविभाग के माध्यम से तारफेंसिंग कराने की मांग की है  ज्ञापन देते वक्त बलरामसिह राजपूत ​पालसूदमाल, राजेन्द्रसिह चौहान बोरानी, विश्वजीत गुर्जर, विश्वजीतसिह राजपूत राकेश देसला मिर्जापुर, संजय बोराणा दिनकरपुरा  सहित अन्य किसान बन्धु उपस्थित थे 

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव के कार्यकाल के सफल 1वर्ष पुर्ण होने पर हुवा भव्य स्वागत-

Image
 रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट   7828750941                जावर  | भारतीय जनता पार्टी के मंडल  अध्यक्ष राजेंद्र केशव के सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत  पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने 1 वर्ष में  सभी वरिष्ठो का सम्मान करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष  एवं प्रदेश नेतृत्व के सभी दिशा निर्देशों का पालन ईमानदारी से किया एवं कोरोना महामारी में पार्टी के सभी  कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों के हित में सराहनीय कार्य किए एवं विधानसभा उपचुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए हाटपिपलिया विधानसभा के कुछ सेक्टरों पर सक्रिय भूमिका निभाकर पार्टी को शानदार विजय दिलाई। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल महामंत्री  विजेंद्र सिंह ठाकुर , तेज सिंह कप्तान ,मदन विश्वकर्मा ,राजेश शर्मा, विजेंद्र सिंह सरदार ,हरेंद्र विश्वकर्मा ,राजा ठाकुर, देवेंद्र पटेल ,राहुल ठाकुर, योगेश भावसार ,अंकुर ठाकुर ,अंगूर ठाकुर ,राहुल ठाकुर, हेमंत गोयल ,भूपेंद्र ठाकुर, राहुल बिशु खेड़ी, राहुल...

भोपाल नाके से शुरू हुई अतिक्रमण मुहिम दूसरे दिन कन्नौद रोड पर रसूखदारो के सामने हुई फुस्स !

Image
छोटे, गरीब दुकानदारों ने प्रशासन पर लगाए भेदभाव के आरोप आष्टा/रायसिंह मालवीय  7828750941 भोपाल नाके पर फुटपाथ पर बैठे छोटे दुकानदारों पर बुधवार को आष्टा SDM विजय मण्डलोई के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुहिम चलाते हुए हटाया । बुधवार को भोपाल नाके पर फुटफाथ पर बैठे छोटे दुकानदार को हटाने से शुरू हुई अतिक्रमण मुहिम गुरुवार को कन्नौद रोड के रसूखदारो के अतिक्रमण के सामने टाय टाय फुस्स हो गई ।ज्ञात रहे बुधवार को आष्टा एसडीएम विजय मण्डलोई के निर्देश पर तहसीलदार रघुवीर मरावी, सीएमओ नंदकिशोर परसनिया के साथ राजस्व और नगरपालिका के अमले ने जेसीबी मशीन से भोपाल नाके से अतिक्रमण मुहिम शुरू हुई थी जिसमें बुधवार को फुटफाथ पर बैठे छोटे दुकानदारो की दुकानों को हटाया गया । लेकिन 24 घंटे में ही अगले दिन यह अतिक्रमण मुहिम  कन्नौद रोड के रसूखदार अतिक्रमणकर्ताओ के आगे नतमस्तक होते हुए फुस्स हो गई। अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव होते देख नाराज फुटफाथ पर व्यापर कर जीवन यापन करने वाले छोटे दुकानदार एकत्रित होकर आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से गुहार लगाने सिविल अस्पताल पहुंच...

Dewas News| Ward 3 क्या प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों दे रहे आमजन को चकमा !

Image
 वार्ड क्रं 1 और 2 के बाद भारत सागर की टीम पंहुची है देवास नगर पालिक निगम के वार्ड क्रं 3 में ...  देखिये पूरी  स्टोरी ..... जानिये क्या कहती है जनता और जनप्रतिनिधी ......   साथ ही  चेनल को Subscribe जरुर करे-----  Click here to subscribe this channel.. ..

संस्था सिद्धि विनायक ने भोजन प्रसादी वितरित कर दी दिवंगत महाराज को श्रद्धांजलि

Image
देवभोग पर हुआ आयोजन, सांसद-विधायक रहे उपस्थित  देवास रियासत के दिवंगत महाराज व मप्र शासन के पूर्व मंत्री तुकोजीराव पवार की 57वीं जयंती पर मंगलवार को शहर में अनेक आयोजन हुए। सभी ने अपनी तरह से दिवंगत महाराज को श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में संस्था सिद्धि विनायक ने देवभोग पर भोजन प्रसादी वितरित कर महाराज के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।   🚩 गांवों की परंपराओं को देख भूल जायेंगे शहर के पटाखे ! 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2959 संस्था सिद्धि विनायक के संयोजक रवि जैन ने बताया कि हमारी संस्था के संस्थापक ही महाराज तुकोजीराव पवार हैं। उनकी जयंती पर संस्था ने भोजन प्रसादी वितरण किया। विधायक गायत्रीराजे पवार व सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने दिवंगत महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सुबह 11 बजे शुरू हुआ आयोजन दोपहर करीब 3 बजे तक चला। इसमें लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष दिवंगत महाराज की स्मृति में इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, पूर्व मंडल अध्य...