Video : पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा काला तेंदुआ, बढ़ा पर्यटकों का उत्साह !
सिवनी । मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व खवासा बफर तेलिया क्षेत्र में बघीरा (काला तेंदुआ) सरपट दौड़ता सैलानियों को जुलाई माह से दिख रहा है। अब जाकर पार्क प्रबंधन इसकी पुष्टि कर सका है। पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि मादा तेंदुआ के साथ तीन शावक दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक शावक तेंदुआ काले रंग का है। तेंदुए के इलाके की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। काला तेंदुआ शावक 27 जुलाई को सबसे पहले दिखाई दिया था। 17 सितंबर व 28 नवंबर को भी पर्यटकों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ शावक नजर आया हैं। काला तेंदुआ दिखाई देने से सैलानियों में सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ गया हैं। बढ़ा पर्यटकों का उत्साह काले तेंदुए को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं। इसकी एक झलक पाने तेलिया क्षेत्र में सफारी करने पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। 'द जंगल बुक' के प्रमुख किदार भेड़िया बालक मोगली की जन्म भूमि पेंच नेशनल पार्क को माना जाता हैं। मोगली और बघीरा के बीच गहरी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। कहानी के इसी पात्र बघीरा से काले तेंदुए को जोड़ा जा रहा हैं। हालाकि विशेषज्ञों क...