वाहनों व विजयदशमी पर हुआ थाना पीपलरावाँ में शस्त्र पूजन
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावाँ- नगर के पीपलरावाँ थाना परिसर में बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दशहरा पर्व मनाया गया। जिसमें परम्परा अनुसार थाने के शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया, साथ ही वाहनों का भी पूजन कर सजाया गया। पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए पीपलरावाँ टीआई अमितसिंह जादौन ने पूजन किया व समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाए दी, साथ ही पीपलरावाँ टीआई ने कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक दिन माना जाता है इसलिए हमें सभी बुरे कार्यो का त्याग कर अच्छे कार्यो की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो। एसआई धनसिंह पँवार,विकास पटेल, देवेंद्र गोस्वामी , सहित थाने के आरक्षक मौजूद थे।
Comments
Post a Comment