सॉफ्टटेनिस खिलाड़ी राजवीरसिंह धाकड को नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स अवार्ड से किया सम्मानित


देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव सुदेश सांगते ने बताया कि भोपाल में आयोजित 25 वां नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स खेल अवार्ड समारोह दिनांक 11 अक्टूबर  को एल एन सी टी सभागृह भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें देवास के प्रतिभावान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह धाकड़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन जैन ( संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल) अध्यक्षता मंजुश्री दयानंद, क्षेत्रीय निदेशक साई भोपाल ने की। विशेष अतिथि ए. एस. सिंहदेव, भोजपुर क्लब एवं एस पी जी भोपाल, डॉ अनुपम चौकसे, सचिव एल. एन. सी. टी. ग्रुप भोपाल, मुमताज़ खान वरिष्ठ संयुक्त सचिव एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजिंदर सिंह, हॉकी ओलिम्पिययन, द्रोणाचार्य अवॉर्डी थे। राजवीर सिंह के इस सम्मान के लिए गौरी सिंह(आई पी एस),चंद्रमौली शुक्ला (कलेक्टर, देवास), विशालसिंह(आयुक्त नगर निगम, देवास) राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, प्रयास गौतम, दशरथ मंडलोई,श्रीमती संतोष परिहार, हेमेन्द्र निगम, गौरव कदम,दशरथसिंह धाकड़,एस एन नामदेव, विजय वर्मा, मनीष सोलंकी, प्रवीण सांगते,विजय चौधरी,विपुल चौहान, राजेन्द्र विजयवर्गीयआदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में