सोनू यादव को डॉ ऑफ फिलासफी की उपाधि प्राप्त होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत
विजेंद्र नागर 9111148214
सोनकच्छ - नगर के होनहार छात्र सोनू पिता स्वर्गीय कैलाशचंद्र यादव निवासी कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ को अंतरिक्ष यान की गति बढ़ाने पर केंद्रित डॉक्टर आफ फिलासफी होमी भाभा राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के द्वारा भौतिक शास्त्र में प्लाज्मा (फिलासफी आफ प्लाज्मा) में डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई है। सोनू ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, थाईलैंड एवं आयरलैंड आदि देशों से शिक्षा प्राप्त की है, सोनू की इस उपलब्धि पर पूरे नगर में हर्ष की लहर है। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे सोनू यादव के प्रथम नगर आगमन पर स्थानीय बस स्टैंड पर कालीसिंध मित्र मंडल के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान समाजसेवी डॉ जामीन हुसैन, सत्यनारायण लाठी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव, सुरेशचंद्र यादव, शंकरलाल शर्मा, शैलेंद्र गोलिया आदि अतिथि उपस्थित थे । सोनू यादव ने बचपन से लेकर इस सफर तक की पूरी बात स्वागतकर्त्ता के समक्ष रखी कि किस प्रकार उन्होंने अपने इस मुकाम को हासिल किया है। सोनू यादव ने बताया कि मेने 14 परीक्षा दी और 3 में सफल हुआ और यह डिग्री प्राप्त की। मेरी सफलता में मेरे परिवार,समाज एवम मेरे शिक्षकों का बहुत योगदान है जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरा सहयोग किया। नगर के मुख्य मार्गों पर सोनू यादव की इस उपलब्धि पर उसका सम्मान किया गया । सोनू के चाचा राजेश (बबलू) यादव वर्तमान में नगर परिषद सोनकच्छ में कार्यरत है एवं सोनू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता अपने चाचा एवम परिवार की छोटी बालिका को दिया है l
Comments
Post a Comment