सिविल लाईन थाना प्रभारी सहित नगर सुरक्षा समिति सदस्यों का किया सम्मान
देवास। वर्षभर नि:शुल्क तन-मन-धन से जनसेवा करने वाली नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व सिविल लाईन थाना प्रभारी का रोटरेक्ट क्लब ने स्वागत कर सम्मानित किया। रोटेट(रोटरी) क्लब के सेक्रेटरी हिमांशु जोशी,व सदस्य भरत विजयवर्गीय, हिमांशु परमार,रचिता राणा,सूरज पहाड़िया,कार्तिक थोरात, सौरभ सैनिक की उपस्थिति में श्रीमान थाना प्रभारी संजयसिंहजी का प्रशस्तिपत्र व माला पहनाकर कोरोना योद्धाओं का जिन्होंने लॉकडाउन में नगर सुरक्षा समिति की ओर से सेवा दी उनका सम्मान किया गया।
सवर्प्रथम सिव्हिल लाइन थाना देवास के पुलिस अधिकारी रायसिंहजी,विमल व्यासजी,कुलदीप सरजी का स्वागत कर ततपश्चात नगर सुरक्षा समिति सयोंजक यशवंत जोशी,मीडिया प्रभारी शैलेंद्रसिंह अर्निया,मनोज मालवीय, महेन्द्र गुप्ता, प्रदीप गौर, संतोषसिंह ठाकुर,संजय वर्मा,शुभम पंडित,जीवन पांचाल,शुभम चौधरी सभी कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment