समय रहते सीहोर पुलिस ने बचाई 09 वर्षीय अबोध बालिका की जान


रायसिंह मालवीय/ जिला ब्यूरो 7828750941


सीहोर - धड़ाधड़ कार्यवाही और हर मामले में मिल रही सफलता से लग रहा सीहोर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की डिक्सनरी में असफलता शब्द नहीं।पुलिस की सक्रियता,संवेदनशीलता एवम् त्वरित कार्यवाही से अपहृत बच्ची  को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया।


 बीती रात दिनांक 30.10.2020 को  करीब 19.00  बजे थाना ग्राम ब्रिजिशनगर  थाना इछावर जिला सीहोर में रहने वाली एक 09 वर्षीय अबोध बालिका  के घर में न मिलने पर, जब इसकी सूचना इछावर पुलिस को दी गई।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सीहोर एस एस चौहान के संज्ञान में आते ही वे स्वयं तत्काल जिला मुख्यालय से थाना इछावर अंतर्गत ग्राम  ब्रिजिशनगर एसडीओपी नसरुल्लागंज  प्रकाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी इछावर टीआई उषा मरावी के साथ बच्ची के घर रात्रि 11.00 बजे पहुंचे, जहां बच्ची के परिजनों व आसपास के ग्रामीणों से चर्चा कर गाड़ी एवं आरोपी के बारे जानकारी प्राप्त की गई तथा  ग्राम के सहयोगी ग्रामीणों में से 03 युवक आगे आये जिन्होंने आरोपी के जाने के संभावित स्थान बताये गए । बच्ची की तलाश के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक सीहोर  द्वारा तीन टीमें बनाकर बताये गए स्थानों पर रवाना की गई । बच्ची की तलाश ग्राम व आसपास के क्षेत्र में की तथा आरोपी के मिलने के बताये गए संभावित स्थानों में से पुलिस टीम  को ग्राम धाईखेड़ा के जंगल में बच्ची व आरोपी की तलाश की गई जो ग्राम धाईखेड़ा के जंगल जो मेन रोड से करीब 4 किलोमीटर अंदर है ,जहां पर किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकता था ,पुलिस टीम द्वारा पैदल जाकर आरोपी एवम अपहृत बच्ची की तलाश की । पुलिस ने  3 घंटे की अथक प्रयास से आरोपी सुरेश पिता टीकाराम मालवीय ग्राम धाईखेड़ा के जंगल में रसिया बारेला के सुनसान टप्पर पर मय बच्ची को ढुढ़ लिया । जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बच्ची को उसके माता-पिता की मर्जी के बिना एवं बुरी नियत से लाना बताया अपह्रत बच्ची को बरामद किये जाने के साथ ही आरोपी सुरेश  पिता राम करण मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम झाली चौकी लाडकुई थाना नसरुल्लागंज को गिरफ्तार कर लिया गया तथा । घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है । आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर आरोपी आवारा किस्म का है, जो बच्ची के पिता का दूर का रिश्तेदार भी है, जो विगत 06 माह से अपने घर भी नही गया है और आवारा की तरह इधर-उधर घुमता फिरता हैं । मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव द्वारा गठित टीमों को निरंतर तकनीकी एवं वैज्ञानिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया । पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा त्वरित एवं तत्परता से कार्यवाही कराते हुए तत्काल आरोपी सुरेश और बच्ची को तलाश कर लिया गया, जिससे आरोपी द्वारा कोई भी बड़ी घटना को घटित करने से रोका गया ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में