प्रसपा ने आष्टा में यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तो जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
प्रसपा ने आष्टा में यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तो जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ , दलित मोर्चा एवम् बहुजन समाज के लोगो द्वारा यूपी के हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम जावर तहसीलदार को ज्ञापन दिया
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आष्टा से रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941
सीहोर। ज्ञापन देने आए युवकों को जब तहसीलदार तहसील कार्यालय में नहीं मिले तो वह और उग्र हो गए और तहसील कार्यालय के सामने रोड जाम कर दिया । जिसे जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने और सब इंस्पेक्टर कृष्णा मंडलोई जी ने समझा बूझकर रोड जाम हटवाया । तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव जी आष्टा मीटिंग में गए हुए थे। ज्ञापन देने वाले युवकों का कहना था कि हम ज्ञापन तहसीलदार जी को ही देंगे । तहसीलदार आष्ठा मीटिंग से नहीं आए तब तक युवकों ने तहसील परिसर में जावर प्रशासन होंश में आओ के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया । ज्ञापन देने वालों में विशाल लाठिया अखिल भारतीय बलाई महासंघ युवा प्रदेश महामंत्री , ,देवकरण पहलवान भोपाल संभागीय अध्यक्ष , जितेन्द्र सोलंकी सीहोर जिला अध्यक्ष ,राजकुमार मालवीय जिला युवा अध्यक्ष,इंद्रजीत सिंह ,जयंत मालवीय चन्दर सिंह बामनिया ,राहुल चौहान, बने सिंह पोलाया, हेमंत चौहान, जितेन्द्र, कृष्णपाल, गब्बर मालवीय शामिल थे। वहीं आष्टा में भी आज हाथरस की घटना को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का पुतला जलाया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह मालवीय, रामचरण दवारिया , बंशीलाल बांबे और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments
Post a Comment